21 अप्रैल 2016
ऐसा गाना...जिससे आपको भी प्यार हो जाए !
2 फ़ॉलोअर्स
संगीत ही जीवन है इसलिए जीवन के उतार-चढ़ाव में भी संगीत ही सुनता हूँ...D
तुम जो मिले...भरत-सौरभ का गीत-संगीत ऐसा गाना...जिससे आपको भी प्यार हो जाए !
किसी रोज़ बारिश जो आए समझ लेना बूँदों में मैं हूँ सुबह धूप तुमको सताए, समझ लेना किरणों में मैं हूँ, कुछ कहूं या न कहूं तुम मुझको सदा सुनते रहना, बस इतना है तुमसे कहना...