“” जल “”
जल है प्रकृति का दिया हुआ अद्भुत वरदान,
जल है एक सीमित संसाधन,
जल संरक्षण में दे अपना योगदान,
हर बूंद है कीमती हमारे लिए है बड़ा धन
जल हमारे लिए कोई अमृत से नही है कम
सावधान सावधान जल है तो कल है,
अगर बचाएंगे जल तो खुशहाल रहेगा हमारा कल।
पृथ्वी की अमूल्य धरोहर है जल,
प्रकृति का गहना है जल
जल को बचाना होगा हमे हर पल ,
पानी पानी
अमृत धारा जैसा पानी
प्रकृति में कहलाती रानी
प्रकृति है हमारी महान
जल संचय कर रखे इनका मान ,