शब्द जब अर्थ खोने लगे
अर्थ जब खोने लगे
शब्द भी रोने लगे।
जब वो अलग थलग हुए सब
अर्थ जब खोने लगे
जो थे हमारे सोच के परे ।
निर्मित शब्द का अर्थ बताते
शब्दो का चयन ही न कर पाते
अर्थ जब खोने लगे।
शब्दों का अर्थ ही है एक ताकत
वे अर्थ ही खोने लगे।
एक जज्बा था अभी तक आप पहचानने लगे,
कब समझेंगे अर्थ जब खोने लगे
शब्द जब रोने लगे,
अब अगर न सोचा आपने
इसका अर्थ हुआ आप तो खुद उलझते ही रह गए
अर्थ जब खोने लगे ।
Written by- Hasina