shabd-logo

कई महीने साल गुजर जाते आँखों मे नींद नही होती

21 मई 2024

2 बार देखा गया 2

कई महीने साल गुजर जाते आँखों मे नींद नही होती,
जब एक मासूम सा दिल टूटता..
मन के भीतर शोर होता बाहर नीरसता पसरी होती,

जीवन से मोह नही पर मर नही सकते, कायर थोड़े हैं..
अन्न का हर निवाला फिर आँसुओं से धो कर खाना,
मन के भीतर के संघर्ष से लड़ते-लड़ते हर दिन थोड़ा-थोड़ा मर
जाना,
आसान नही होता प्रेम को खो कर जी पाना..!

गूँज रही हों यादें..
कोई मुझसे ज्यादा हो मेरे भीतर,
हर सांस, हर अहसास, हो कर्जदार जिसकी,
मुस्कुराने पर भी हो हुकूमत जिसकी,
जिस पर लगता हो अधिकार अपना,
जो मुझसे भी ज्यादा हो मेरा अपना,
उसका एक दिन अचानक पराया हो जाना,
सम्भव है क्या एक बार मर कर फिर किसी का जी जाना..?

हर पहर भीगी आँखे ढेरों शिकायतें,
अब वह महत्वहीन है कहकर खुद को समझाना,
हर दिन के गुजरने का एक लम्बा इंतज़ार,
कैलेंडर पर एक दिन और जीत जाने की मोहर लगाना,
आसान नही है किसी खुदगर्ज इंसान से प्रेम निभाना..!

सुलगते अंगारो पर रखनी होती है जिंदगी अपनी,
स्वाभिमान को रौंदता वह हर दिन जूतों के नीचे,
भीख सा मिला प्रेम, गले का फांस बन जाता है,
फिर जीवन समेटकर उदासी यूँ ही गुजर जाता है..!

- Shubham Anand Manmeet 

article-image
article-image

Shubham Anand Manmeet की अन्य किताबें

1

प्रेम अनुभूति

21 मई 2024
1
1
1

प्रेम अपने साथ बहुत कुछ हर ले जाता है। आंखों की नींद। मन का सुकून। खुद की परवाह। बदले में दे जाता है। आंखों में, समंदर भरके आंसू । और कभी ना खत्म होने वाला एक अदद अकेलापन Shubham Anand Manm

2

कई महीने साल गुजर जाते आँखों मे नींद नही होती

21 मई 2024
0
1
0

कई महीने साल गुजर जाते आँखों मे नींद नही होती, जब एक मासूम सा दिल टूटता.. मन के भीतर शोर होता बाहर नीरसता पसरी होती, जीवन से मोह नही पर मर नही सकते, कायर थोड़े हैं.. अन्न का हर निवाला फिर आँ

3

प्रेम अब खंडित रहेगा।

31 मई 2024
0
1
0

मिल रही थी भाग्य रेखा किंतु इनको मोड़ डालाएक पल सोचा नहीं और बन्धनों को तोड़ डालामौन अधरों ने किये थे अनकहे संवाद तुमसेव्यर्थ था लेकिन मेरा इतना सरल अनुवाद तुमसेमिल के बिछड़े खग युगल ये,सर्वदा चर्चित रहे

4

एक साथी ऐसा भी

3 जून 2024
0
1
0

होना चाहिए____एक साथी ऐसा भीज़िन्दगी में जो अलग हो दायरों से..सामाजिक रिवाज़ों से,बाँटते समय जिससे अपना अंतर्मन,ये ख्याल ही न आये किवो सखी है या सखाजो समझे आपको..आपकी ही तरहजिससे मिलकर लगे..जैसे हो गय

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए