करके देखो अच्छा लगता है। .....
रात में जब आप अपने आरामदायक गर्म बिस्तर सोने जाते है तो। .....
एक बार घर बाहर बिना किसी बिछोने के हड्डी गलाने वाली ठंड में रोड पर भूखे पेट कॉपते जानवर(कुत्ता , गाये अन्य ) के बारे में सोंचिए। कम से कम घर के पुराने बिछोने को तो दे सकते है और भूंख को समझते है तो कम से कम एक रोटी उस नाम से निकाल सकते है।
कोशिश करिये कुछ कर सके उस बे-जुबानो की लिए।
सबसे सस्ता रास्ता जूट(बाजार में मात्र १० /- में उपलब्ध) की बोरी खरीदिये और उनके बैठने की स्थान पर दीजिये वो अपने आप बैठ जायेंगे। करके देखिये मेरा दावा है की अच्छा लगेगा।
(मुफ्त में बोरी प्राप्त करने के लिए 9696000558,8090084725 पर संपर्क करे। )
कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम इस पोस्ट को शेयर करे उससे से भी अच्छा लगेगा।