दोस्तों अगर आप अपने smartphone को अपने computer पर use करना चाहते हैं या तो आज मै आप को उसका एक आसान तरीका बताऊंगा. अगर आप Android mobile का use करते हैं तो ये तरीका आप के लिए है.अपने mobile को computer पर इस्तेमाल करने के लिए आप को एक Remote access app अपने smartphone में Download and install करना पड़ेगा.उसके बाद एक सॉफ्टवेयर आप को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड और इंस्टाल करना पड़ेगा.
Android mobile screen को computer पर कैसे देखें
सबसे पहले आप को अपने android smartphone में AirDroid Remote access app को डाउनलोड करना पड़ेगा. AirDroid: Remote access app को आप गूगल प्ले से free download कर सकते हैं. इसके बाद आप को AirDroid: Remote access का computer वर्सन सॉफ्टवेयर अपने computer में Download and install करना पड़ेगा. मोबाइल में application और कंप्यूटर में software इंस्टाल करने के बाद आप से id और password माँगा जायेगा जिसको आप उसकी वक़्त Creat कर सकते हैं. मोबाइल और कंप्यूटर ,दोनों जगह password डालते ही आप का मोबाइल आप के कंप्यूटर से जुड़ जायेगा. आप अपने कंप्यूटर के keyboard और mouse के मदद से अपने Desktop screen पर Mobile screen को Handle कर सकते हैं.
AirDroid Remote access app को कैसे use करें
जैसे ही आप का मोबाइल आप के कंप्यूटर से Remote access app के द्वारा जुड़ेगा ,आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर बायीं तरफ एक menu option नज़र आने लगेगा.इस menu option के द्वारा आप अपने मोबाइल के Contact ,Message ,और All types of data को एक्सेस कर सकते हैं. इसके आलावा आप चैटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Remote access app AirDroid Web
AirDroid Web के इस्तेमाल से आप अपने computer में इंस्टाल web ब्राउसर के द्वारा अपने mobile में उपलब्ध video,songs,photos, और दुसरे तरह के files को भी एक्सेस कर सकते हैं. application में मौजूद एयरमिरर के कारण पूरा phone menu आप के computer पर नज़र आने लगेगा और आप keyboard और mouse के द्वारा उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस एप्लीकेशन के मदद से आप अपने mobile data का backup भी बना सकते हैं.इस application को इस्तेमाल करने के लिए आप के mobile और computer दोनों में internet का होना ज़रूरी है.बिना internet के आप इस apps का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
Remote access app के मदद से अपने मोबाइल को कंप्यूटर पर चलायें - Computer Ki Jankari