hello friends मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों WhatsApp ने एक बार फिर से दो नए अपडेट अपने बीटा यूजर्स के लिए जारी किए हैं.जिन्हें बहुत जल्द सबके लिए जारी कर दिया जायेगा.मुझे लगता है की व्हात्सप्प के इस नए अपडेट से यूजर परीशान होंगें.
व्हाट्सऐप के नए अपडेट में एक फीचर खासतौर पर व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए है तो दूसरा अपडेट ग्रुप और पर्सनल चैट दोनों के लिए है.व्हात्सप्प के नए अपडेट से यूजर को व्हात्सप्प यूज़ करने में आसानी होती थी,लेकिन इस बार व्हात्सप्प अपडेट के कारण यूजर को परेशानी होगी.
क्या बदल जायेगा WHATSAPP UPDATE 2018 के बाद
व्हाट्सऐप के नए अपडेट के बाद आपको अपने व्हाट्सऐप मैसेज को फॉरवर्ड करने वाला बटन नहीं नज़र आएगा.अगर अभी आप को कोई मैसेज दुसरे को भेजना पड़ता है तो आप उस मैसेज को थोड़ी देर दबा के रखते हैं और फिर फॉरवर्ड का आप्शन आ जाता है और आप उस मैसेज को दुसरे यूजर को आसानी से फॉरवर्ड कर देते हैं.लेकिन व्हात्सप्प के नए अपडेट के बाद आप को ये फॉरवर्ड का आप्शन नज़र नहीं आएगा.
एक क्लिक में फोन की स्पीड दुगना करें
FEATURES OF WHATSAPP NEW VERSION
फॉरवर्ड बटन के जगह कंपनी ने 4 नए ऑप्शंस तीन डॉट के जरिए जोड़े हैं जिनमें आपको फॉरवर्ड, मैसेज, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल का विकल्प मिलेगा.यानी के अब आप को मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए एक मेन्यू को खोलना पड़ेगा, जबकि पहले मैसेज को सेकेक्ट करते ही फॉरवर्ड का विकल्प मिल जाता था.