गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रक्रिया
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की तरह अब अपने देश भारत में भी डिजल और पेट्रोल के दाम रोज़ बदलेंगे. सरकार द्वारा लागू किये गए नए नियम के अनुसार डिजल और पेट्रोल की कीमतें रोज़ बाज़ार के आधार पर तय होंगीं, पेट्रोल और डिजल का दाम रोज़ जिस प्रक्रिया के अंतर्गत बदलता है उसको गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण कहते हैं,इतने बड़े पैमाने पर इस प्रक्रिया को लागू करने वाला पहला देश इंडिया है, अब से पहले डिजल और पेट्रोल का दाम हर पंद्रह दिनों में एक बार तय होता था.
कैसे पता करें रोज डिजल और पेट्रोल के दाम
सरकार ने नागरिकों की जानकारी और सुविधा के लिए पेट्रोल कम्पनियों को कुछ ऐसे निर्देश दिए हैं जिनके द्वारा आम नागरिक रोज़ पेट्रोल और डिजल के दाम पता कर सकता है, पेट्रोल पंप पर रोज़ सुबह दो जगह पेट्रोल और डिजल के दाम बताने होंगे, सबसे पहले तेल भरने वाली मशीनों के डिस्प्ले में पेट्रोल और डिजल के दाम दर्शाने होंगे, उसके बाद सेल्स रूम या पंप ऑफिस के बाहर बोर्ड लगा के कीमतें दर्शानी होंगी.
मोबाइल द्वारा पता करें डिजल और पेट्रोल के दाम
आप चाहें तो बिना पेट्रोल पंप गए घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा रोज़ पेट्रोल और डिजल के कीमतों को जान सकते हैं. बस आप को अपने नजदीकी पेट्रोल पंप या आप जिस पेट्रोल पंप के कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं उसका डीलर कोड आप के पास होना चाहिए, डीलर कोड जानने के लिए आप पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं, वैसे सरकार ने पंप डिलरों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है जिसमे साफ़ साफ़ लिखा है की पंप डिलरों को अपना डिलर कोड बड़े बड़े अक्षरों में पेट्रोल पंप पर लिख के लगाना है.
अलग अलग पेट्रोल कम्पनियों के दाम पता करें
इंडियन ऑइल - अगर आप किसी इंडियन ऑइल के पेट्रोल पंप के कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में RSP (जगह छोड़ें) डिलर कोड लिख कर के 9224992249 पर एक सन्देश भेज दीजिये पूरी जानकारी आप के मोबाइल पर आ जाएगी आप चाहें तो इंडियन ऑइल के वेबसाइट पर भी जा कर के "पंप लोकेटर" को क्लिक कर के कीमतों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
भारत पेट्रोलियम - अगर आप किसी इंडियन ऑइल के पेट्रोल पंप के कीमतों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में RSP (जगह छोड़ें) डिलर कोड लिख कर के 9223112222 पर एक सन्देश भेज दीजिये पूरी जानकारी आप के मोबाइल पर आ जाएगी और अगर आप चाहें तो भारत पेट्रोलियम के वेबसाइट पर भी जा कर के पंप लोकेटर को क्लिक कर के कीमतों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम - इसके लिए आप को अपने मोबाइल से HPPRICE (जगह छोड़ें) डिलर कोड लिख कर 9222201122 पर एक सन्देश भेजना होगा इसके बाद कीमतों की पूरी जानकारी आप के मोबाइल पर आ जाएगी इसके आलावा आप हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के वेबसाइट पर भी जा के कीमतों को जान सकते हैं.
www.computerkijankari.com