shabd-logo

महानगर

30 जून 2019

125 बार देखा गया 125

उबलते अंडे सा

बाहर से ज्यों का त्यों

अंदर विदग्ध जीवन की

करुण चीख-पुकार

महानगर है यह

यहां साबूत कहां

बचा होता है आदमी

पेट अपने परिवार का

सिरपर उठाए

अपने नसीब को कोसता

कब और कैसे

पहुंच जाता है कोई आदमी

इस अजगर के पेट में

यह कहां पता चल पाता

किसी आदमी को

यहां अपने जीवन के

अन्तिम दिनों में

आदमी की आखरी

ख्वाहिश बनकर

उभर आता है

अपना गावं

मिट्टी अपनी

गांव का चौपाल

खेत खलिहान

अंततः घर वापसी को

बेचैन हो उठता है वह

पर लौटे तो कैसे?

वह पगडंडी

जिसपर चलकर

महानगर में

आया होता है वह

कुंडली मारकर

यहींकहीं

सोयी पड़ी होती है

अपने दोनों हाथों से

टटोलने पर भी

नहीं मिलते

उसे अपने ही पांव।

रणधीर चन्द्र गोस्वामी की अन्य किताबें

प्रियंका शर्मा

प्रियंका शर्मा

वाह वाह , आपको नमन . बहुत खूब

1 जुलाई 2019

किताब पढ़िए