मन करता है
पंछी बन उड़ जाएं हम
सूरज चंदा से बतियाते
दूर दूर हो आएं हम,
मन करता है ।
दूर देश रहती है पारियां
लाल, रूपहली सुंदर पारियां
जादू की छड़ लिए हाथ में
छू मंतर हो जाएं हम,
मन करता है ।
प्यारी प्यारी चंचल मछली
अठखोला करती हैं जल में
सागर सागर मचल मचल कर
मोती कुछ चुन लाएं हम,
मन करता हैं।
आसमान में घुमा करते
घुंघर वाले काले बादल
गरगर शोर मचाकर
टप टप जल बरसाएं हम,
मन करता है ।