shabd-logo

मन की चंचलता

17 नवम्बर 2021

40 बार देखा गया 40

नदिया का किनारा  मन की शांति को सहारा   

ए नदिया ले चल मुझे भी अपने बहाव संग 

कहीं दूर मैं रह जाऊं इधर 

मेरा मन चंचल निकल जाये कहीं दूर 

मैं होकर भी ना रहूं, फिर भी रहूं यहीं पर 

मुझे भी बना दे धारा बस तेरा हो इशारा 

नित नूतन नयी नवेली बुझो कोई पहेली  

बहते जल की तरह बढ़ते बस बढ़ते जाऊं

निर्मल, निरंतर अग्रसर फिर भी एक ठहराव 

तरलता और निर्मलता का भाव 

हरी-भरी वसुन्धरा पर्वतों की कंदरा

रुक ए मन रुक जरा मेघों का झुंड घिरा 

मानों उतर रही हो कोई अप्सरा 

धीमें से सुनहरी रंग-बिरंगी तितलियों का 

झुंड कोमल पुष्पों से ले रहा हो पराग का 

रस अमृत रस भरा ...

फसलों की बालियां वृक्षों की कतार 

जल है तो जीवन हैं,वृक्षों में प्राण भरे

जल अमृत, जल पूजनीय है जल अमृत भण्डार 

भरा जल का सदुपयोग करो जल ना होने से सूखे 

में तड़फ कर मर जाओगे 

जल की अधिकता प्रलयकारी सब जलमग्न कर जायेगी 

जल ही जीवन ‌‌‌‌‌, जल से तरलता , जीवन में निर्मलता 

पवित्र , पूजनीय जल देव अवतार जल से समृद्ध समस्त संसार ‌बड़ना और आगे की ओर बढ़ना लक्ष्य 

पर्वतों को चीर कर अपनी राह बनाना 

पाषाणों से टकराना फिर भी आगे बढ़ते जाना 

जल से चलता सुंदर संसार ......जल मे अदृश्य दामिनी ,रूप‌ ऐसा सरल निर्मल शीतल कामिनी  .....





ऋतू असूजा ऋषिकेश की अन्य किताबें

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

वाह ! बेहतरींन रचना।

17 नवम्बर 2021

17 नवम्बर 2021

1

*देशप्रेम की मशाल*

9 नवम्बर 2017
0
1
0

सरहद पर तैनात वीर जांबाज** सैनिकों को मेरा शत शत नमन *यह मेरा मेरे देश के प्रति सम्मान हैमैं कोई बहुत बड़ी देश भक्त नहींफिर भी यह तो एक श्रद्धा हैएक भाव है ,देश के प्रति अपनत्वकी भावना है ,चन्द पंक्तियांलिखकर स्वयं को देश भक्तकहलाने का दावा कदापिनहीं किया जा सकता किन्तुकहीं ना कहीं ये आग सब में हैदे

2

शब्द

1 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>अक्षर - अक्षर जुड़कर बनते हैं शब्द</p> <p>शब्दों से बनते हैं वाक्य</p> <p>वाक्य , में छिपा होता स

3

मन की चंचलता

17 नवम्बर 2021
3
3
2

<p>नदिया का किनारा मन की शांति को सहारा </p> <p>ए नदिया ले चल मुझे भी अपने बहाव सं

4

भरोसा

10 दिसम्बर 2021
1
0
0

<p> भरोसा </p> <p>भर आस‌ </p> <p>भीतर एक विश्वास </p> <p>मन की आवाज़ </p> <

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए