shabd-logo

मंहगाई की मार

13 मार्च 2022

24 बार देखा गया 24
आधुनिक समय पर आमदानी कम खर्चा ज्यादा वाली कहावत सही बैठ रही हैं ।  जैसे जैसे परिवर्तन होता  है  जरूरत आवश्यकता बढने लगती है ।।। महंगाई की मार सबसे ज्यादा निम्न वर्ग  को ज्यादा झेलनी पड रही है । महंगाई मे लोगो की कमर तोड कर रख दी है।
दिन व दिन रोजगार संकट पर  आमदानी  सीमित हो गई है,, गरीब तो मामूली सी आमदानी आय मिलती है ।।।। जिससे महंगाई कि बोझ और कर्ज  लेलेकर जीवन  भर  लग जाता है लेकिन गरीब की हालत महगाई के कारण  प्रभावित हो रही है ।
देश कि आर्थिक मिति समाज और परिवार की अंक प्रणाली पुरानी प्रथा से चल रही हैं ।।।।जो कि महंगाई को नियंत्रित नही कर पा रही है ।।।।
जबकि विदेश पर आय प्रति परिवार संख्या पर निर्धारित होती है  और समय समय पर जैसे महंगाई देश पर बढती है वैसे ही आय पर बढ़ौतरी होती है,,,,, जिससे महंगाई नियंत्रण  पर रहती है । जबकि हमारे देश पर उलटा है सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि होती है,,,, लेकिन दिहाड़ी मजदूर गरीब की मानदेय पर कोई बढोत्तरी नही होती नियम ही नही है जिससे महंगाई कि मार सबसे ज्यादा गरीब वर्ग और मजदूरो को ज्यादा असर करती है ।।।महगांई डायन मार कर ही रहेगी ।।।


4
रचनाएँ
मेरा देश की गौरव गाथा
3.0
कभी हमारे देश को सोने कि चिडिया के नाम से जानते थे, लेकिन गुलामी और विदेशी शासक ने राज किया और देश का खाली कर दिया था,,, देश पर राम, रहीम, ने मानव रूप लेकर जन्म लिया है,, यह देश हमारा भारत है ।।। भारत को हम इंडिया, हिंदुस्तान, हिंद के नाम से पुकारते है । शहीद भगत सिंह, गुरूनानक, महात्मा गांधी, राजगुरू, डाक्टर भीम राव ,रानी झासी, तातया टोपे, अब्दुल कलाम, अटल जी आदि महान की जन्म भूमि है,,,, जिनका योगदान इतिहास पर दर्ज है।। विशाल देश आज जगा विभिन्न धर्म के लोग निवास करते है,,, बोली, पहनावा, रहन सहन, भिन्न भिन्न है।।।।सबसे प्यारा देश हमारा ।।।
1

देश प्यारा भारत

13 मार्च 2022
3
2
0

देश प्यारा हमारासबसे प्यारा देश मेरा, एकता ,,संगठित मूल देश कामिलकर रहते लोग यहा पर ।।अलग अलग भेषभूषा, खान पान ।।।देश हमारा सबसे प्यारा,,,,, न जात पात, न धर्म कलहसबसे प्यारा देश हमारा ।।।।।&

2

मंहगाई की मार

13 मार्च 2022
2
0
0

आधुनिक समय पर आमदानी कम खर्चा ज्यादा वाली कहावत सही बैठ रही हैं । जैसे जैसे परिवर्तन होता है जरूरत आवश्यकता बढने लगती है ।।। महंगाई की मार सबसे ज्यादा निम्न वर्ग को ज्यादा झेलन

3

होली

16 मार्च 2022
1
1
0

हिंदू धर्म मे एक त्यौहार होली,,, पुरातन काल से चला आ रहा है,,,, मान्यता कई है,,,, जो कि ग्रंथ पर उललैख है ।।।बुराई का अंत,,,, ।।।।होलिका दहन पर लोग देश के विभिन्न जगह पर अलग अलग पूजन करते है ।।।।होलिक

4

पिचकारी

16 मार्च 2022
1
1
1

मुनिया ने मासूमियत से अपनी मा से कहा ।।।।मा होली आने बाली है,,,, गोली, मानू, निशा,गुडिया सबने पिचकारी बाजार से खरीद लि है और रंग की पुडिया भी ।।।मुझे कब मिलेगी पिचकारी और रंग की डिब्बी ।।।।बहुत क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए