ना जाने कितनी बातें अनकही - सी रह गई,
ना जाने जिंदगी एक अधूरी - सी दास्तां बन गई,
तुम्हारे जाने के बाद , क्या करें ?
अब तुम्हारी आदत - सी हो गई है हमें , क्या करें ?।।1।।
ना जाने क्यू एक उम्मीद टूट - सी गई है ,
ना जाने क्यों मंजिल मेरी छूट - सी गई है,
तुम्हारे जाने के बाद , क्या करें ?
अब तुम्हारी आदत - सी हो गई है हमें , क्या करें ?।।2।।
ना जाने तुम एक वजह - सी बन गए थे ,मुस्कुराने की ,
ना जाने तुम मेरे हाथों में प्यार की लकीर बन गए थे तकदीर की,
तुम्हारे जाने के बाद , क्या करें ?
अब तुम्हारी आदत - सी हो गई है हमें , क्या करें ?।।3।।
ना जाने तुम क्यों ना जान पाए बात मेरे दिल की,
ना जाने तुम क्यों अनजान थे मेरी नादानियों से ,
तुम्हारे जाने के बाद , क्या करें ?
अब तुम्हारी आदत - सी हो गई है हमें, क्या करें ?।।4।।
ना जाने क्यों तुम्हें महसूस नहीं होती कमी हमारी,
ना जाने क्यों तुम्हें एहसास नहीं होता हमारे प्यार का,
तुम्हारे जाने के बाद , क्या करें ?
अब तुम्हारी आदत - सी हो गई है हमें , क्या करें ?।।5।।
ना जाने क्यों बरसात - सी हो रही है ,आंगन में हमारे,
ना जाने क्यों तुम साथ नहीं हो हमारे , हर मोड़ पर,
तुम्हारे जाने के बाद , क्या करें ?
अब तुम्हारी आदत - सी हो गई है हमें , क्या करें ?।।6।।
ना जाने क्यों बेबस - से हो गए हैं , हम इतने,
ना जाने क्यों परेशान - से हो गए हैं , हम इतने,
तुम्हारे जाने के बाद , क्या करें ?
अब तुम्हारी आदत - सी हो गई है हमें , क्या करें ?।।7।।