तुमको काली भी बनना है।
मारीच संग मिल रावण ने मायाजाल बिछाया था स्वर्ण मृग का भेष बदल सीता को ललचाया था राम के क्षत होने का उसने स्वांग रचाया था विप्र बन छल से सीता को लक्ष्मण-रेखा पार कराया था वर्तमान में भी रावण जैसे कपटी पाए जाते है स्वर्ण मृग और साधु बन सीता को हर ले जाते है इन कपटियो के