परी
आसमान से नीचे आई, मेरे लिए तू एक परी
बातें तेरी लगतीं जैसे, मिश्री की हो कोई डली
तेरा दिल और मेरा दिल, अब दोनों साथ धड़कते हैं
बिन तेरे अब मैं हूँ जैसे, जल के बिना कोई मछली
मेरा जीवन बिन रंगों के, दिखता था बस श्वेत श्याम
तेरे आने से है आई, इसमें रंगों की होली
इतना वादा मेरा तुझसे, प्यार करूँगा मै