shabd-logo

तन्हाई

28 जनवरी 2015

307 बार देखा गया 307
आज ये दिल पे जाने कैसी घटा छाई है तसव्वर में भी उनके, आज क्यूँ तन्हाई है उनकी तस्वीर नज़र क्यूँ आती धुंधली सी वक़्त की धूल अभी इसपे कहाँ छाई है लबों पे शिकवे लिए, सामने पाया है उन्हें उनकी यादों में मैंने जब भी ग़ज़ल गाई है फासला अब तो दरमियाँ हमारे मीलों का आज फिर उनकी ये सदा कहाँ से आई है उनके दीदार तलब रहने लगे अश्क मेरे ये चले आये जब भी उनकी याद आई है 'राज' कोई नहीं जो समझे मेरे अश्कों को ना जाने फिर भी मेरी आँख क्यूँ भर आई है
विजय कुमार शर्मा

विजय कुमार शर्मा

तन्हाई ही शायरों की जननी है

7 मार्च 2015

1

परी

28 जनवरी 2015
0
0
0

आसमान से नीचे आई, मेरे लिए तू एक परी बातें तेरी लगतीं जैसे, मिश्री की हो कोई डली तेरा दिल और मेरा दिल, अब दोनों साथ धड़कते हैं बिन तेरे अब मैं हूँ जैसे, जल के बिना कोई मछली मेरा जीवन बिन रंगों के, दिखता था बस श्वेत श्याम तेरे आने से है आई, इसमें रंगों की होली इतना वादा मेरा तुझसे, प्यार करूँगा मै

2

भारत

28 जनवरी 2015
0
1
0

इक चाहत है, इक सपना है, और हमें उम्मीद भी है आकाश में इक दिन खुद ही तिरंगा, हवा के बिन लहराएगा भारत हमको मिल जाएगा भ्रष्टाचार का नाम ना होगा, लूट-पाट का कहीं अरमान ना होगा ऊँच-नीच का नामोनिशान ना होगा, कोई हिन्दू कोई मुसलमान ना होगा होली ईद पे इक इन्सां, इन्सां को गले लगाएगा भारत हमको मिल जायेगा द

3

तन्हाई

28 जनवरी 2015
0
1
1

आज ये दिल पे जाने कैसी घटा छाई है तसव्वर में भी उनके, आज क्यूँ तन्हाई है उनकी तस्वीर नज़र क्यूँ आती धुंधली सी वक़्त की धूल अभी इसपे कहाँ छाई है लबों पे शिकवे लिए, सामने पाया है उन्हें उनकी यादों में मैंने जब भी ग़ज़ल गाई है फासला अब तो दरमियाँ हमारे मीलों का आज फिर उनकी ये सदा कहाँ से आई है उनके दीद

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए