shabd-logo

रोटी अचार

17 फरवरी 2015

273 बार देखा गया 273
आज फिर मन बेबस और लाचार है कि किताबों के ओट में छिपा हुआ बेरोजगार है तेरी मगजमारी का नुकसान है यह कि न तू बिकने को तैयार है और न तेरा कोई खरीदार है तू कहाँ है तुझे नहीं मालूम कि नदी के इस पार है या उस पार है दूसरों से बाद में निबटना अब अपनों से ही तू दो चार है पता नहीं तू चाहता क्या है और कौन तेरा तलबगार है समय के रेत का भरोसा किया तूने वो अब तेरे हाथ से फिसल जाने को बेकरार है किताबों के ढ़ेर में अब तू खोजता रह कि कहाँ रोटी है कहाँ अचार है
अमित द्विवेदी

अमित द्विवेदी

बढ़िया मनीष जी ... अच्छा लिखते है आप...

18 फरवरी 2015

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए