रोटी अचार
आज फिर मन बेबस और लाचार है
कि किताबों के ओट में
छिपा हुआ बेरोजगार है
तेरी मगजमारी का नुकसान है यह
कि न तू बिकने को तैयार है
और न तेरा कोई खरीदार है
तू कहाँ है तुझे नहीं मालूम
कि नदी के इस पार है या उस पार है
दूसरों से बाद में निबटना
अब अपनों से ही तू दो चार है
पता नहीं तू चाहता क्या है
और