स्वदेशी की एक और छलांग।
इंस्टेंट मैसेजिग एप हाइक वॉइस कॉलिंग के फीचर पर काम कर रही है ये खबर तो हमने आपको दी थी पर आज कंपनी ने अपने वॉइस कॉलिंग फीचर का औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने इस फीचर को इस तरह की कोडिंग के साथ बनाया है कि 2G,3G और वाई-फाई यूजर्स भी हाइक से वाइस कॉलिंग कर सकते हैं.
एक महीने पहले ही हाइक ने अमेरीकी कंपनी जिपडायल का अधिग्रहण करके ये ऐलान किया था कि हाइक जल्द ही वाइस कलिंग फीचर लाने वाली है, और आज कंपनी ने इसे लॉन्च भी कर दिया है. ये नया फीचर 200 देशों में लॉन्च किया गया है. हाइक का वॉइस कॉलिंग फीचर बेहद कम डेटा में भी होगा.
लॉन्च के मौके पर कंपनी की सीईओ ने कविन भारती मित्तल ने बताया, 'हाइक फ्री कॉलिंग फीचर को लॉन्च करते वक्त हमने अपने दिमाग में दो बातें रखी थी पहली की भारत एक कॉस्ट सेंसटिंव बाजार है तो हमारा लक्ष्य था कि हम इस तरह की सर्विस दे सकें जो एक एमबी में यूजर को कई मिनट कलिंग की सुविधा दे सके. दूसरी हमने यह फीचर 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया है ऐसा करने के पीछे खास वजह ये है कि हम अपने देश में और दूसरे देशों में भी नंबर वन मैसेजिंग के तौर पर नजर आएं'
भारतीय मैसेजिंग एप हाइक बेहद तेजी से बढ़ता हुआ एप है अगस्त 2014 में इसके यूजर्स की संख्या 35 मिलियन थी जो तेजी से बढ़ती ही जा रही है. बीते साल दिसंबर में व्हाट्सएप के वॉइस कॉलिंग फीचर का स्क्रीनशॉट लीक हुआ था जिसमें ये बात सामने आई थी कि व्हाट्सएप अपने कॉलिंग फीचर के लिए स्काइप के साथ काम कर रहा है, इसके बाद हाइक ने अपने वॉइसकॉलिंग फीचर के बारे में जानकारी दी.
दुनिया में नंबरवन इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को पीछे छोड़ते हुए हाइक ने ये बाजी अपने नाम कर ली है. काफी समय से व्हाट्सएप अपने कॉलिंग फीचर पर काम कर रहा है पर अब तक किसी भी तरह का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है वहीं महज एक महीने पहले अपने इस प्लॉन का ऐलान करने वाले हाइक एप ने इस फीचर को आज लॉन्च कर व्हाट्सएप को एक झटका दिया है.
http://abpnews.abplive.in/gadgets/2015/01/28/article487422.ece/Hike-launche-free-calling-feature