shabd-logo

खादी वस्त्र पर मेरे अनुभव

27 जनवरी 2015

409 बार देखा गया 409
मित्रों खादी पर १५ से ३०% की छूट चल रही है।इस सुअवसर का अधिक से अधिक लाभ उठायें। (३१-जनवरी तक) खादी वस्त्र पर मेरे अनुभव- १) मैं पिछले १ साल से अधिक से केवल खादी के ही वस्त्र खरीद रहा हूँ। पहले में समझता था की खादी से केवल कुर्ता ही बन सकता है लेकिन मैं गलत था खादी से कमीज वा पेन्ट बहुत अच्छी फिटिंग के साथ बनते है। २) मैं अधिकतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करता हूँ। जिसके कारण गर्मियों में अत्यधिक पसीने तथा सर्दियों में अत्यधिक ठंड लगती थी। लेकिन खादी की कमीज में गर्मी कम लगने के परिणाम स्वरूप पसीने बहुत कम आते है तथा ठण्ड भी कम लगती है। ३) पहले अत्यधिक पसीने आने पर तन से अत्यधिक दुर्गंध आती थी जिसको छुपाने के लिए aix deo लगाना पङता था जिसकी कीमत लगभग १८० रूपये होती है तथा १५ दिन चलता था। सालाना खर्चा ४५०० रूपये लगभग बैठता था। खादी पहनने के बाद पसीने बहुत कम आने के साथ साथ शरीर से दुर्गंध बिल्कुल नहीं आती अथार्त इस फालतू के खर्चे तथा परेशानी से निजात मिली। ४) पहले एक रेडिमेड कमीज का खर्चा ६०० से ९०० रूपये आता था। ६ महिने निरंतर उपयोग के बाद पहले रंग फिका हो जाता था १०-११ महिने के उपरांत यह कोलर तथा बहों पर से फटने लगती थी। अब खादी की कमीज का उत्तम कपङा ₹२२० का तथा सिलाई ₹१३० कुल खर्चा ₹३५० मात्र पङता है। एक वर्ष से अधिक से निरंतर पहन रहा हूँ ना रंग फीका पङा है ना कहीं से फटी है। हाँ लेकिन कमीज जो २ वर्ष से अधिक पुरानी है उसका रंग जरूर थोड़ा फीका पङ गया है। ५) हाँ एक गड़बड़ जरूर हूई है। खादी पहनना शुरू करने से कुछ ही समय पहले कुछ महगें रेडिमेड कपङे खरीदें थे जिनको पहनने की अब इच्छा ही नहीं होती। तो धर्मपत्नी जी के ताने जरूर सुनने पङते हैं कि इतने महगें कपङे घर में धूल फाक रहे है। ६) मेरे खादी के फायदे के अनुभवों को देखते हुए धर्मपत्नी ने भी इस बार अपने लिए दो शूटो के कपङे खादी के लिये है। जिसका अनुभव अगले वर्ष साझा करूँगा। ७) खादी के तौलिये (अंगोछे) के अनुभव भी बहुत शानदार है। इससे बहुत अच्छे प्रकार से बदन पुछता तथा साफ होता है। देखने में पतले लगते है तथा लगता है की पूरा शरीर नहीं पुछ पाऐगा लेकिन मोटी हौजरी के तौलिये की अपेक्षा ज्यादा अच्छा सुखाता है ये। विनती-आप सभी से विनति करता हूँ की सबसे पहले एक खादी की कमीज जरूर वनबाए।उसके बाद मैं शर्तिया कह सकता हूँ की आप खादी के अलावा कुछ नहीं पहनेंगे। एक विनती और स्वदेशी प्रयोग के साथ साथ उसके अनमोल लाभ भी लोगों को बताएं। मयंक गुप्ता, गुङगाँव, चलभाष-९३१००६०७४९ प्रेरक व्यक्तित्व- श्री राजीव भाई दीक्षित।
मंजुल

मंजुल

बहुत अच्छा आपने कहा है, मै भी इसे आजमा कर देखूंगा, धन्यवाद .

30 जनवरी 2015

1

खादी वस्त्र पर मेरे अनुभव

27 जनवरी 2015
0
1
1

मित्रों खादी पर १५ से ३०% की छूट चल रही है।इस सुअवसर का अधिक से अधिक लाभ उठायें। (३१-जनवरी तक) खादी वस्त्र पर मेरे अनुभव- १) मैं पिछले १ साल से अधिक से केवल खादी के ही वस्त्र खरीद रहा हूँ। पहले में समझता था की खादी से केवल कुर्ता ही बन सकता है लेकिन मैं गलत था खादी से कमीज वा पेन्ट बहुत अच्छी

2

प्रत्येक क्षण का सदुपयोग

28 जनवरी 2015
0
1
0

ॐ नम: शिवाय। स्वामी राम सुखदास जी के सानिध्य से- सेठ अनिंद्य दयाल धनवान होने के साथ ही बहुत विलासी भी थे। हर समय उनके मन में भोग-विलास और सुरा-सुंदरी के विचार ही छाए रहते थे। वह खुद भी इन विचारों से त्रस्त थे, पर आदत से लाचार होने की वजह से उसे छोड़ना उनके लिए कठिन था। एक दिन अचानक संत तुलसी से उ

3

स्वदेशी की एक और छलांग।

29 जनवरी 2015
0
1
0

स्वदेशी की एक और छलांग। इंस्टेंट मैसेजिग एप हाइक वॉइस कॉलिंग के फीचर पर काम कर रही है ये खबर तो हमने आपको दी थी पर आज कंपनी ने अपने वॉइस कॉलिंग फीचर का औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने इस फीचर को इस तरह की कोडिंग के साथ बनाया है कि 2G,3G और वाई-फाई यूजर्स भी हाइक से वाइस कॉलिंग कर सकते

4

अनिष्ट शक्ति के कष्ट से हमारा रक्षण कैसे हो ?

25 फरवरी 2015
0
1
0

ॐ नम: शिवाय। "पूज्य माँ तनुजा" के सानिध्य से- अनिष्ट शक्ति के कष्ट से हमारा रक्षण कैसे हो ? कुछ दिनों से अनिष्ट शक्तियों के विषय में कुछ पोस्टिंग्स करने पर कुछ मित्रों ने कहा कि मेरे कष्ट अनिष्ट शक्तियों के कारण है यह कैसे समझे ? इस सम्बन्ध में कुछ बातें ध्यान रखें जो भी सामान्य नहीं हो रहा है औ

---

किताब पढ़िए