shabd-logo

"तेरे जाने से" दिल को छू जाने वाली सुन्दर कविता

8 दिसम्बर 2018

148 बार देखा गया 148
featured image

" तेरे जाने से,अब ये शहर वीरान हो गया,
तेेेेरे जादू का असर अब जाने कहा खो गया
तेरी पायल की झंकार से,
ये सारा शहर जाग जाता था,
अब उन झंकारो का खतम नामों-निशान हो गया,
बहुत ढूँढ़ा मैनें तुझे मुशाफिरों की तरह,
भटकता रहा,छिपता रहा,कायरो की तरह,
अब तक तो ये शहर भी पूरा सुनसान हो गया, ऐसे बिछड़ी या कहूँ खो गयी तू
इस शहर से, तुझे ढूँढने का जारी फरमान हो गया,
तलाशता रहा तुझे शहर के हर इक कोने में,
अब तुझे ढूँढनें का जारी लाखों इनाम हो गया,
तू वजूद थी या परछाईं थी मेरी,
तुझे लिखना बस मेरा आखिरी काम हो गया !!" -शिवांकित तिवारी "शिवा" ~युवा कवि,लेखक एवं प्रेरक~ सतना (म.प्र.)

शिवांकित तिवारी -शिवा- की अन्य किताबें

किताब पढ़िए