shabd-logo

अतीत-(एक रात~भाग१)

1 फरवरी 2022

22 बार देखा गया 22

एक रात भाग ~१


एक रात की बात है बारिश काफी तेज हो रही थी और मैं अपनी कार से सफर तय कर रहा था।
यह सफर मुझे बारिश की वजहा से सुहाना लग रहा था और रोचक भी,

अंजान रास्ते का सफर भी बढा रोचक होता है बस थोड़ा घबरा रहा था कहीं बारिश की वजहा से रास्ता खराब न होगया हो या फिर मेरी कार कहीं कार खराब हो ना जाऐ और बस इतना में सोच ही रहा था की अचानक मेरी कार खराब हो गई,

जब मैं अपनी कार से बहार आया और अपनी कार को ठीक करने की कोशिश की लेकिन असफल रहा क्योंकि पहले कभी किया होता या पापा से सीख लिया होता तो सायद मै इसे ठीक भी कर पाता लेकिन इसके खराब होने से  ये बात तो तय थी कि आगे मै सीख ही लुंगा ।

अब इस समस्या से राहत पानी थी तो घर कॉल करता या फिर किसी मेकेनिक को और जब कॉल के लिए फोन का इस्तेमाल किया तो बहुत जादा बारिश की वजहा से नेटवर्क ने काम करना बंद करदिया अपने आप को उस अंजान सडक पर खड़े होकर रात बिताने से बचाने के लिऐ मेरे सारे प्रयास फेल हो गये।

अपने आप को बचाने के चक्कर में मेरी आसपास नजर भी नहीं गई लेकिन जब मुझे वहां हल्की हल्की कोई धुन सुनाई देने लगी तो मेने अपने चारों ओर देखा और जब मेरी नजर सामने की तरफ गयी तो मैं हैरत में पढ गया।
जब मेने सामने देखा तो पता चला कि उस अंजान रास्ते में केवल एक मात्र घर था जिसमें से ये अजीब सी धुन चल रही थी।

एक बार में तो मुझे फिल्मी खयाल आया मेने अक्सर मूवीयों मे देखा था कि किसी लड़की की ऐसे ही अंजान रास्तों पर कार खराब होती और उन्हें ऐसा ही एक घर दिखाई देता और वो वहां जाते तो उस घर मे एक लड़का मिलता वो भी घर में अकेला रहता और बाद में फिर हॉट सीन क्रियेट हो जाता है पता नहीं ऐसी ही कुछ सिचुएशन मेरे साथ भी हो रही है पर मै तो लड़का हूँ इसका मतलब इस घर में कोई हॉट लड़की होगी सायद

यहाँ में किसी अंजान रास्ते पर फसा हुआ हू साहयता लेने की वजाय मै पता नही क्या फालतू सोच रहा लेकिन मुझे आज यहां "एक रात" तो रूकना ही है तो फिर में हिम्मत करके उस घर की ओर बढा बस मै उस अजीब से धुन की अवाज से थोडा डर लग रहा था थोडा नहीं कह सकते उसे बल्कि कहो तो मेरी लगी पड़ी थी मुझे लगता है आज काम हो जाना हैं या तो इस अंजान रास्ते में या फिर इस अजीब से घर में।

जब में उस घर के दरवाजे पर पहुंचा और उसको खटखटाया और इसी तरहा मुझे दो या तीन बार तक खटखटाने से कोई रिस्पांस नहीं मिला लेकिन जब वहां कुछ देर खडा रहा और तभी उस घर में बजने वाली वो अजीब धुन बंद हो गई और दरवाजा खुलने की आहट हुई इस समय में काफी घबरा रहा था और ये भी लगा कम से कम मुझे यहां किसी से सहायता तो मिलेगी और बस "एक रात" की तो बात है।

अब जैसे ही दरवाजा खुला तो सामने दरवाजे खोलने वाले को देखा तो देखता रह गया क्योंकि वो कोई इतनी खूबसूरत लड़की थी जिसे मेरे जेसा कोई भी लड़का अपनी जिंदगी में पाना चाहेगा।

जब उसने दरवाजा खोला तो मेरी ओर देखते हुऐ कहा आप कौन हैं और इतनी रात में यहां आपको क्या काम है ?
मुझे उसका प्रश्न सुनाई तो दिया पर उसके प्रश्न का उत्तर देने की वजाय उसे देखने में व्यस्त था तभी उसने मुझे हटपटाते हुऐ फिर से वही प्रश्न किया और होस में आकर बोला
जी मुझे आपकी मदत चाहिए। उसने कहा बोलिए। मेने उस्से कहा कि मै इस रास्ते से जा रहा था तो अचानक मेरी कार खराब हो गई और यहां वहां देखने पर कुछ भी नहीं हैं सिवाय आपके घर के और फोन का नेटवर्क भी ठीक से काम नहीं कर रहा अगर आप कुछ साहयता कर सकते हो तो मैआपका शुक्रगुजार रहुंगा।

उसने जवाब दिया कि फोन लाईन तो मेरी भी काम नहीं कर  रही और मेरे पति कार से बहार गये हुऐ हैं वो थोड़ी ही देर में आने वाले हैं और जैसे ही वो आते हैं तो वो आपको आपके घर तक छोड़ देंगे तब तक आप चाहें यहां रूक सकते हो उसकी यह बात सुनकर में खुस हुआ और कहा आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

जब मै अंदर गया तो उसने मुझे पास ही रखे सोफे पर बैठने के लिऐ बोला और मै वहां बैठ गया तभी उसने मुझसे कहा आप कॉफी पीना चाहेंगे मेने कहा जी हा।
वो मुझसे "मै कॉफी बनाकर लाती हू तब तक आप बैठिये" यह कहकर वो अंदर चली गई।
अब मै वहां एकेले ही उस लिविंग रूम में बैठा हुआ था जब वो कॉफी बना रही थी और इधर मै जादा देर बैठ ना सका और उसके लिविंग रूम को ही देखने लगा ।

जब मै वह रूम देख रहा था तो पास ही में एक टेबल रखा हुआ था जिसपर एक अखबार पढा था और मेने जब उस अखबार को देखा तो मेरी नजर उस अखबार की तारीख पर गई जिसपर आज से 5 साल पहले की तारीख थी मेने सोचा सायद यहां पुराना अखबार रखा होगा लेकिन फिर भी कोई 5 साल पुराना अखबार इस तरहा से नहीं रखता है या तो रद्दीयों में निकाल देतें है या फिर किसी स्टोर में रख देते हैं और यह इस तरहा से रखा था लेकिन उसमें दी खबर को पढा तो पाँच साल पुरानी घटना की खबर थी जब मै और मेरे चार मित्र एक जीप में जा रहे थे तब हम सब ने पी रखी थी और बाद में हमारा एक्सीडेंट हो जाता है और जादा चोट न होने की वजहा से हम सभी बच गये थे।

लेकिन मै हैरत में था कि इस खबर का अखबार ही क्यों यहां रखा हुआ है जरूर हमसे जुड़ी कोई बात है क्योंकि मेरी कार ऐसे ही खराब नही हो सकती और जब मेरी नजर सामने दीवार पर लगी तसवीर पर जाती है तो मै और हैरान हो जाता हूँ क्योंकि उस तसवीर में उस लड़की के साथ जो उसका पति है वो मेरा ही फोटा था।


Lalit की अन्य किताबें

1
रचनाएँ
एक रात
0.0
कहानी एक बिजनेसमैन की जो अपने अतीत से अपरचित है।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए