shabd-logo

तुम शुभ्रज्योत्सना सी

11 नवम्बर 2021

10 बार देखा गया 10
शुभराज्योत्सना सी मेरे अंतः स्थल पर तुम 
अति प्राचीन धरा सी दिख जाती हो
लाजवंती सी आँखों में राज छिपे है जैसे
कुछ क्षण में सब कह जाती हो

अरुण सूर्य सा मैं 
देखता धरा को जैसे
 वैसे 
तुम्हें निहारते हुए 
खुद के अजनबी एहसासों को निहारता हूँ

जमीन पे बिखरी शबनम की बूंदें
चहकती है जैसे 
वैसे 
तुम्हारी
मुस्कान मेरे अंदर रच बस जाती है

कहो अब
 कुछ तो कहो 
चुप क्यों हो..
मुझमे तुम हमेशा रहो

क्या हर बार कहना जरूरी है
की तुम मेरे हो
समझते नहीं कि तुम 
मेरे जेहन में 

 उषा में तुम हो
गोधूलि बेला में तुम
जीवन में तुम 
मरण में तुम
सृंगार में तुम
विध्वंश में तुम
क्या अब भी कुछ बाकी है 
जो रह गया है हममे तुममे
कहो उसे भी कर दूं 
जो हुआ ही न हो।

Vivek kumar singh की अन्य किताबें

Vivek kumar singh

Vivek kumar singh

मेरे अजीज के लिए अजीज़ पंक्ति समूह...

11 नवम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए