shabd-logo

उम्मीद की किरण

18 अप्रैल 2017

173 बार देखा गया 173

उम्मीद की एक किरण

हर बार

दिल के दरवाजे पर

जाने किस झरोखे से

कुछ यूँ झांकती है

के कुछ पल के लिए ही सही

चेहरे पे ख़ुशी की झलक

साफ दिखाई देती है,

मन खुश होता है,

दिल खुश होता है,

फिर जाने कैसे

चिंताओं की परछाई

उस किरण के सामने

आ जाती है

सब दूर अँधेरा छा जाता है

दिल डूब जाता है।

धीरे धीरे लड़खड़ाती सी

फिर गुम हो जाती है

वो किरण..

जो दिल के किसी कोने में

उम्मीद का दिया

जला जाती है।

बस यही सिलसिला

हर रोज

मेरे साथ घटता है

जैसे

ज़िन्दगी के समय की रेत

क्षण क्षण

शनैः शनैः

घटती जाती है।

महेश बारमाटे “ माही

महेश बारमाटे की अन्य किताबें

1

चलो कुछ लिखा जाए

5 अप्रैल 2017
0
1
1

हालांकि मैं कोई प्रोफेशनल लेखक या कवि तो नहीं, पर आपकी तरह लिखने का शौक स्कूल के समय से रखता हूँ। और आज भी कभी कभी बस यूं ही लिख लिया करता हूँ। करीब 10 - 12 साल पहले मैंने लिखना शुरू किया था, शुरुआत में कवितायें, शायरी, छोटे मोटे लेख इत्यादि लिखा करता था, पर मेरा दायरा सीमित था। मैं लिखता, और मेरे

2

पत्थर की हवेली..

14 अप्रैल 2017
0
2
1

पत्थरों पे बनी कारीगरीदेख बीता जमाना याद आयावो लकड़ी की चौखटेंऔर भारी दरवाजों पे लटकीलोहे की मोटी सांकरेऔरमोटे मोटे स्तंभों पे जमी इमारतेंजैसे आवाज दे रही होंपत्थरों से बनी चिलमनेंके सुन ले ए मुसाफिर!मेरे दर पे गुजरी आहटें।कभी गूंजा करती थीचंहु ओर किलकारी सीआंगन में सजती थीनित नए फूलों की फुलवारी सीख

3

उम्मीद की किरण

18 अप्रैल 2017
0
1
0

उम्मीद की एक किरणहर बारदिल के दरवाजे परजाने किस झरोखे सेकुछ यूँ झांकती हैके कुछ पल के लिए ही सहीचेहरे पे ख़ुशी की झलकसाफ दिखाई देती है,मन खुश होता है,दिल खुश होता है,फिर जाने कैसेचिंताओं की परछाईउस किरण के सामनेआ जाती हैसब दूर अँधेरा छा जाता हैदिल डूब जाता है।धीरे धीरे लड़खड़ाती सीफिर गुम हो जाती हैवो

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए