shabd-logo

उम्मीदों की कश्ती

25 अगस्त 2016

220 बार देखा गया 220

टिमटिमाते तारे की रोशनी में

मैंने भी एक सपना देखा है ।

टुटे हुए तारे को गिरते देखकर

मैंने भी एक सपना देखा है ।

सोचता हूं मन ही मन कभी

काश ! कोई ऐसा रंग होता

जिसे तन-बदन में लगाकर

सपनों के रंग में रंग जाता ।

बाहरी रंग के संसर्ग पाकर

मन भी वैसा रंगीन हो जाता ।

सपनों से जुड़ी है उम्मीदें, पर

उम्मीदों की उस परिधि को

क्या नाम दूं ? सोचता हूं तो

मन किसी अनजान भंवर में

दीर्घकाल तक उलझ जाता है।

कोई अनसोची जवाब उभरता

फिर क्षण भर में लुप्त हो जाता है ।

उम्मीद ही तो वह संजीवनी है

जिसके सहारे सपनों की राह में

आने वाली हर चुनौतियों के आगे

ना कभी मस्तक झुका ना दिल हारा ।

उम्मीदों की इसी कश्ती में होकर सवार

मैं सपनों की रंगीन दुनिया ढूंढ निकालूँगा ।


@ गोविन्द पंडित स्वप्नदर्शी

गोविन्द पंडित स्वप्नदर्शी की अन्य किताबें

1

चिड़िया

19 जून 2016
0
2
0

चिड़िया रानी चिड़िया रानीमुझे तू लगती बड़ी सुहानीपेड़ों पर खूब मजे से रहती हैसुन्दर सुन्दर घोंसला बनाती हैगगन में पंख फैलाकर उड़ती हैथककर पेड़ों पर आ बैठती हैनानी सुनाती तेरी सुन्दर कहानीचिड़िया रानी चिड़िया रानीमुझे तू लगती बड़ी सुहानी            दिनभर दाना चुन चुन लाती है            नन्हें नन्हें बच्चों को

2

उम्मीदों की कश्ती

25 अगस्त 2016
0
1
0

टिमटिमाते तारे की रोशनी में मैंने भी एक सपना देखा है । टुटे हुए तारे को गिरते देखकर मैंने भी एक सपना देखा है । सोचता हूं मन ही मन कभी काश ! कोई ऐसा रंग होता जिसे तन-बदन में लगाकर सपनों के रंग में रंग जाता । बाहरी रंग के संसर्ग पाकर मन भी वैसा रंगीन हो जाता । सपनों से जुड़ी है उम्मीदे

3

मेरी मां

18 सितम्बर 2016
0
1
0

मां मेरी ममता की मूरत माँ मेरी चांद सी खूबसूरत कभी दया का पाठ पढ़ाती दिल में कोई आस जगाती घर को अपना स्वर्ग बनाती सपनों की मेरी बगिया सजाती मैं हूं उसकी एकमात्र जरूरत मां मेरी ममता की मूरत माँ मेरी चांद सी खूबसूरत नानी बनकर सुनाती कहानी कोई पाठ पढाए बनकर ज्ञानी घर में नहीं चलती

4

अलबेलिया

27 फरवरी 2017
0
5
1

नई वाली हिन्दी में लिखी गई कहानियों का अलबेला संग्रह अलबेलिया grab your copy soon at bumper discount from Amazon http://www.amazon.in/Albeliya-Govind-Pandit/dp/9386027283/ref=sr_1_1?ie=UTF8&qid=1487911920&sr=8-1&keywords=albeliya

---

किताब पढ़िए