shabd-logo

उनको सलाम !

12 फरवरी 2022

18 बार देखा गया 18

जिंदगी को जिंदगी दे के गए जो इस जहाँ में, 

 जिंदगी को रोशनी देकर गए उनको सलाम!!


 लाख तूफानों में रोशन ही रहे जिनके दीये,

 रोशनी बुझते हुए को दे गए उनको सलाम!!


 खुद बना गए लीक अरमानों को अपने मार के,

सब की खातिर जो शमा बनकर गए उनको सलाम!!


 टूटी हुई कश्तियों का जो सहारा बन गये,

जिंदगी मझधार से जो ले गए उनको सलाम!!


 या मेरे रब! दे अता,उनको जो काली रात में,

खुद चले औ रोशनी से भर गए उनको सलाम!!

1

बचपन

12 फरवरी 2022
0
1
0

मेरा बचपन जब भी जाता गाँव, दौड़कर बचपन मेरा आता है. सुबक-सुबक भीगी आँखों से, मुझको गले लगाता है। वह छप्पर-छजनी का घर, मुझे अब भी वहीं बुलाता है। जाऊँ  जब भी  गोदी में सिर रखकर मुझे सुलाता है। वह ब्रह्

2

उनको सलाम !

12 फरवरी 2022
0
1
0

जिंदगी को जिंदगी दे के गए जो इस जहाँ में,   जिंदगी को रोशनी देकर गए उनको सलाम!!  लाख तूफानों में रोशन ही रहे जिनके दीये,  रोशनी बुझते हुए को दे गए उनको सलाम!!  खुद बना गए लीक अरमानों को अपने मार के,

3

आकाशदीप

19 फरवरी 2022
1
1
0

चाँद!आजतुम -बहुत सुंदर दिख रहे हो।जानते हो - कैसे?विचारों केघने बादलों के बीच,मन के आकाश पर,लुक-छिप करते,इशारों के अनकहेपन जैसे!!रुई के नरम टुकड़ों से,तुम ऐसे झाँक रहे हो-जैसेघने जंगल की,ऊँची वनस्पतिय

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए