shabd-logo

वृन्दावन के वट वृक्षों पर

22 अगस्त 2022

20 बार देखा गया 20
वृन्दावन के वट वृक्षों पर,
राधे श्याम लिखा रखा है,
सूरदास के हर एक पद में,
प्रभु का नाम का छिपा रखा है।।


बसे यहाँ रास रचैया,
चरावे वन वन गईया,
खिली बृज में फुलवारी,
बहे यहाँ जमुना मईया,
माखन चुराके,
बंसी बजाके,
मोहे सब बृज वासी,
बिहारी जी के चरण कमल में,मुक्ति धाम बसा रखा है।


कन्हैया बंसी वाला,
गले बैजंती माला,
बसों मेरे हृदय में,
आज यशुदा को लाला,
बंसी बजाके,
मन को लुभा के,
मोहे गोकुल वासी,
श्याम नाम के हर दाने पे,सुख आराम लिखा रखा है।

धन्य है बृज के वासी,
बनी यहाँ मुक्ति दासी,
है लीला अजब निराली,
झुके शंकर अविनासी,
डमरू छिपाके,
नारी कहा के,
गोपेश्वर बन बैठे,
काली नाग के हर एक फन पे,प्रभु का पाँव छिपा रखा है।


है बृज की लीला न्यारी,
बसे यहाँ बांके बिहारी,
ना ब्रम्हा पार पाया,
प्रभु मैं शरण तिहारी,
दर्शन दिखा के,
अपना बना के,
प्रेमी तेरे अधिकारी,
क्यों तेरे भक्ति मारग में,होना बदनाम लिखा रखा है।

Bhagwat Parijat की अन्य किताबें

5
रचनाएँ
Bhagwat Parijat भजन डायरी
0.0
आप सभी को भजन संग्रह प्रकाशित की जा रही है
1

गाइये गणपति जग वन्दन

18 अगस्त 2022
0
0
0

गाइये गणपति जगवंदन ।शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥सिद्धि सदन गजवदन विनायक ।कृपा सिंधु सुंदर सब लायक ॥गाइये गणपति जगवंदन ।शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥मोदक प्रिय मुद मंगल दाता ।विद्या बारिधि बुद्धि विधाता ॥गाइय

2

किसी से उनकी

18 अगस्त 2022
0
0
0

किसी से उनकी मंजिल का पता,पाया नहीं जाता,जहाँ है वो फरिश्तों का वहाँ,साया नही जाता।।मोहब्बत के लिये कुछ खास दील,मखसुस होते है,ये वो नगमा है जो हर एक साज पे,गाया नही जाता,किसीं से उनकी मंजिल का पता,पाय

3

हे कृषण गोपाल

21 अगस्त 2022
0
0
0

हे कृष्ण गोपाल हरि,हे दीन दयाल हरि,हे कृष्ण गोपाल हरी,हे दीन दयाल हरि,हे कृष्ण गोपाल हरी,हे दीन दयाल हरि,तुम करता तुम ही कारण,परम कृपाल हरी,हे दीन दयाल हरि,हे कृष्ण गोपाल हरी,हे दीन दयाल हरि.रथ हाके र

4

वृन्दावन के वट वृक्षों पर

22 अगस्त 2022
0
0
0

वृन्दावन के वट वृक्षों पर,राधे श्याम लिखा रखा है,सूरदास के हर एक पद में,प्रभु का नाम का छिपा रखा है।।बसे यहाँ रास रचैया,चरावे वन वन गईया,खिली बृज में फुलवारी,बहे यहाँ जमुना मईया,माखन चुराके,बंसी बजाके

5

दाता तेरा मेरा प्यार

28 अगस्त 2022
0
0
0

दाता तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,दाता मेरा व्यवहार कभी न बदले,दाता तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,सतसतंग तेरा छोड़ू कभी नमुख भी तुमसे मोडू कभी ना,मेरा यह व्यवहार कभी न बदलेदाता तेरा मेरा…….द्वारे तेरे आता

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए