धर्म की आड़ में देश में ज़हर घोलने वाले लोगों को समझना होगा कि भारत एक ऐसा देश है जिसके बारे में सुनने वाला जान जाता है कि एक ऐसे देश का नाम लिया जा रहा है जिसमे बहुत से धर्म और परंपराओं का मिलजुला सार है, इसीलिए हमारी कोशिश है कि हम देश में बढ़ रही नफ़रत पहले कम करने की कोशिश करें फ़िर उसे ख़त्म करें । यह किताब किसी भी समाज,व्यक्ति,संस्था और राजनैतिक दल के विरुद्ध या उसके पक्ष में नहीं है बल्कि इस किताब का उद्देश्य है कि आप और मैं (हम सब) अपने देश को नफ़रत से बचाने के लिए एक दूसरे के साथ मज़बूती से खड़े हो सकें ताकि हमें कोई बांट न सके । धन्यवाद लेखक ज़ैद ज़रार