shabd-logo

लाइक और शेयर कीजिये वरना .....

30 मार्च 2018

325 बार देखा गया 325
featured imageआज से काफी समय पहले जब फेस बुक पर कदम रखा तो इस आभासी दुनिया के बारे के ज्यादा कुछ जानती नही थी और इसका कोई खास यूज़ भी नही करती थी । फिर जब नया फोन लिया तो देखा यहां बहुत कुछ है जो बेवजह ही चलता रहता है... सबसे पहले मेरा सामना हुआ उस फ़ोटो से जिसमे एक बच्चे के फेफड़ों के एक्सरे रिपोर्ट में , एक पिन दिखाया गया था शायद ही कोई सच्चा फेस बुकिया हो जिसने वो फ़ोटो न देखी हो , पहली नज़र मे देख कर दिल धक से रह गया , आज भी नही जानती की वो सच था या यूं ही । फिर सामना हुआ खोये पाये विभाग से , एक दो फ़ोटो शेयर भी की...चलो क्या पता किसी की मदद हो जाये ! फिर एक दिन देखा एक औरत , जो बेहद रो रही थी... उसके हाथ मे एक बच्ची की फोटो , मैंने कुछ समय पहले शेयर की थी...उसी औरत ने एक लड़के की फ़ोटो भी पकड़ी हुई है , अब क्या कहूँ..? समझ ही नही आया क्या सही है ! अगला सामना हुआ भारत माता की जय ! भारतीय आर्मी ! से जिसे कोई पाकिस्तानी या गद्दार ही होगा.. जो लाइक नही करेगा , हिंदुस्तानी हो तो जरूर लाइक , शेयर करो भले ही उन जवानों को ये सब देखने की फुर्सत भी न हो । आप उनका सम्मान कर ले वही बहुत है , कम से कम उनके परिवार के लिए कुछ करें जब वो हमारी रक्षा के लिए शहीद हो चुके हो , और नही कर सकते तो फिर ये लाइक शेयर से क्या होगा...? न उनका दुख कम होगा न उन्हें कुछ मिलेगा । फिर आये भगवान के नाम पर शेयर करने वाले ! 10 लोगो को भेजो...तो शुभ सूचना मिलेगी ! गलती से भी इग्नोर नही करना.. वरना ! पाप के भागी बनोगे अब कोई ये बताये कि उसमे ऐसा क्या है जो शेयर किया जाए...उन भगवान को हम अच्छे से जानते है , रोज सुबह शाम पूजते है...! साथ मे कोई खास शुभ विचार , मार्गदर्शन हो तो चलो एकबारगी उसके बारे में सोचे भी कि लोगो के दिमाग की बत्ती जल जाएगी (वैसे इस तरह की पोस्ट के लिए एक छूट भी होनी चाहिए न , जैसे बच्चे बूढ़ों को सब माफ होता है उसी तरह जो इनका सच जानते है वो इग्नोर कर सकते है ) 😉 फिर मैंने सोचा चलो आज इग्नोर कर हो देते है.. इसकी माफी यहां मांगने से अच्छा , हम 10 मिनट की माफी भगवान से मांग ले ! वैसे भी मैं उन लोगो के भी सख्त खिलाफ हूँ जो भगवान की आरती भी मुंह से बोलकर नही.. बल्कि कैसेट/ सीडी से सुनकर केवल दीपक घुमाते हो , और सुबह शाम घर मे दिया भले न जलाएं पर हां माता की भेट , और भजन जरूर चला कर रखेंगे । फिर पाला पड़ा उनसे जिनकी बेटी का आज जन्मदिन है...पर उन्हें किसी ने विश नही किया तो बेचारी दुखी है ! इसी दुख में आपसे गुहार लगा रही है... और वो भी जो देश की बेटी को लाइक नही करोगे वाले ! बेटी पसन्द है तो लाइक करिए...जरूर ! भले ही आपकी अपनी बेटी अपने अधिकारों के लिए घर मे लड़ रही हो । ये सब शुरू के 6 महीने में समझ आ गया कि ये तो कुछ अजीब ही है फिर उनकी प्रोफाइल चेक की तो देखा ये तो बिज़नेस चल रहा है हम काहें उनके बिजिनेस में बिजी हो भला ! पर अभी भी बेचारे कुछ है जो इसे बड़ा सीरियस लेते है उनके लिए सोचा लिख दूँ...कोई शक हो... तो जरा उनकी पिछली शेयर की हुई फोटो चेक कर लीजिये सब समझ आ जायेगा । हाँ !! एक बात और इस पोस्ट को इतना शेयर करो कि नये यूज़र्स तक पहुंच जाए 😂😂 और वो बेचारे इन सबसे दूर रहें ।। © नेहाभारद्वाज

नेहा भारद्वाज की अन्य किताबें

1

पेंसिल सी होती ज़िंदगी

21 मार्च 2018
0
1
0

पेंसिल सी होती जिंदगी... बिना नोक के समतल सी ,फिर नोक धीरे धीरे बनाई जाती... जिंदगी में भी उसी तरह उम्मीद जगाई जाती ,घिसते घिसते नोक फिर से अपनी धार खो देती...उसी तरह जिंदगी में भी यही घिसर चलती रहती ,जैसे ही नोक फिर से बनाई जाती लिखावट फिर से खूबसूरत हो आती...वैसे ही जिंदगी में भी हर खुशी और प्यारा

2

बलिदान दिवस विशेष

23 मार्च 2018
0
1
0

दो वर्ष के भीतर ही तीन वीरों ने जन्म लिया...भगतसिंह , सुखदेव और राजगुरु इन्हें नाम दिया , बचपन से ही इन्होंने ठानी , आजादी है देश मे लानी...आठ वर्ष की उम्र में , भगतसिंह में भर गई थी चिंगारी...जब देखी जलियांवाला बाग में रुदन किलकारी...लाला जी की मौत का लेना था प्रतिशोध...कर दी सांडर्स की हत्या , बिन

3

लाइक और शेयर कीजिये वरना .....

30 मार्च 2018
0
0
0

आज से काफी समय पहले जब फेस बुक पर कदम रखा तो इस आभासी दुनिया के बारे के ज्यादा कुछ जानती नही थी और इसका कोई खास यूज़ भी नही करती थी । फिर जब नया फोन लिया तो देखा यहां बहुत कुछ है जो बेवजह ही चलता रहता है...सबसे पहले मेरा सामना हुआ उस फ़ोटो से जिसमे एक बच्चे के फेफड़ों के एक्सरे रिपोर्ट में , एक पिन दिख

4

चिरनिंद्रा में एक कवि

16 अगस्त 2018
0
0
0

सो गया चिरनिंद्रा में एक कवि...रह गयी धरती पर अमिट छवि ,घुल गयी हवाओं में एक रूह... हो रही है चारो और एक आह ,दे रहे श्रद्धांजलि जन मानस सभी...रो रहे धरती गगन है मौन भी ,आने वाली पीढियां भी यश गायेंगी...ऐसा महान नेता दोबारा कहीं न पायेंगी ,हो जिसमें एक महान नेता के सभी गुण...हो सवार सिर पर बस देश हित

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए