shabd-logo

गर्मी तो बढ़ी है...

14 जून 2017

247 बार देखा गया 247
featured imageआज mercury फ़िर से हाई है , लगता है गर्मी फ़िर से बढ़ी है , रोज़ चाय से दिल लगाने बाले , आज लस्सी को तलाश रहे हैं , तो सर पर टोपी, आँखों पर चश्मा , बना आज शहर का trend है, रोज़ आसमान को चीरते पंछियों की टोली , फब्बारौन को  ढूंढ़ती जा पहुँची है , तो जानवरों इंसानों में छाँव खोजने की , लगी अजीब सी होड़ है.. , अचानक लगी curfew सी देखो , सड़कें हो रही आज  खाली है , वाकई गर्मी तो बढ़ी है !  ॥1॥ सियासत की गलियारों में भी गर्मी बढ़ी है , सुना है वहाँ करप्शन कि लू चली है , खुद को बचाए कैसे ,इसलिए धरम और विकास का ओढा छाता चुनावी है , मतलब गर्मी तो बढ़ी है , Exams का महासागर आगे है ,पार करने की होड़ में  लगा हर student है , रट रहा है ,दिमाग में बैठाने की जगह ठूंस रहा है , क्या करे ! Cutoff का पारा जो हाई है , गर्मी हां भी बढ़ी है  ॥2॥ पर इन सब मे टेंशन दे रही गर्मी जो यहाँ बढ़ी है , जो इंसानियत को मोम के पुतले सी पिघला रही है  क्रोध स्वार्थ के इस आग बरसाते तापमान मे , विवेक भी अब जल रही है , लग रहा है ऐसा अब , मनो इंसान लगा रह अपनी ही चिता पर आग है , न दिख रहा बचने का रास्ता  अब कोई , भगवान ! अब तू ही सहारा है  ॥3॥ SOUMYA SWARUP NAYAK Sambalpur, Odisha

सौम्य स्वरूप नायक की अन्य किताबें

1

सेल्फी - खुद को देखने का नया तरीका

12 अगस्त 2016
0
3
0

पुराने जमाने में राजा राजवाडे  किसी चित्रकार    से अपनी तस्वीरें  बनवाया करते थे l फिर  कैमरे आए , तस्वीरें  चित्रकार की जगह कैमरे  बनाने लगी, तब भी कोई अगर आपकी फोटो खींचता था ,तब जाकर आपको आपकी तस्वीर  मिल पाती थी । पर अब जमाना बदल चुका है । आज इस 21वी सदी में  जहाँ इंसान को हर तरह की आज़ादी देने क

2

कलाकार

25 अगस्त 2016
0
2
1

कभी हाथों से से मिट्टी को तरासते,तो कभी पत्थरों को नए रूप में गढ़ते,कभी रंगों से कागज पर नयी दुनिया बसाते,या फिर मधुर संगीत की लहरी में हमें डुबाते,हैं तो वो आम हम सब के जैसे, पर लगें हम सबसेभिन्न हैं

3

फूल.....

21 मार्च 2017
0
3
1

कितना दर्द सहते हो तुम फूल ,कांटों मे भी मुस्कुराते हो तुम फूल ,महक से दिलों में खुशी लाते तुम फूल ,प्रक्रुति को अपने रंगों से, किसी नई दुल्हन सी सजाते तुम फूल । ॥1॥चाहे आए गर्मी जाड़ा या तूफ़ान कोई ,न तुम लडखड़ाते हो ,भौंरे तितली चुसे तुमको ,फिर भी प्यार उन पर लुटाते हो

4

गर्मी तो बढ़ी है...

14 जून 2017
0
0
0

आज mercury फ़िर से हाई है ,लगता है गर्मी फ़िर से बढ़ी है ,रोज़ चाय से दिल लगाने बाले ,आज लस्सी को तलाश रहे हैं ,तो सर पर टोपी, आँखों पर चश्मा ,बना आज शहर का trend है,रोज़ आसमान को चीरते पंछियों की टोली ,फब्बारौन को  ढूंढ़ती जा पहुँची है ,तो जानवरों इंसानों में छाँव खोजने की ,लगी अजीब सी होड़ है.. ,अचान

---

किताब पढ़िए