shabd-logo

कलाकार

25 अगस्त 2016

211 बार देखा गया 211
article-image

कभी हाथों से से मिट्टी को तरासते,

तो कभी पत्थरों को नए रूप में गढ़ते,

कभी रंगों से कागज पर नयी दुनिया बसाते,

या फिर मधुर संगीत की लहरी में हमें डुबाते,

हैं तो वो आम हम सब के जैसे,

पर लगें हम सबसेभिन्न हैं ,

करके भी करिश्मा हर बार अपने हाथों से

जिएं जीवन कितना सरल है,

धन का न लोभ है इन्हें ,न पुरस्कार का मोह है,

कला ही इनका सम्मान , कला ही इनकी पहचान है,

कला ही है धर्म इनकी , कहते सबइन्हें कलाकार हैं । ॥1॥


भले हो अभिनय किसी अभिनेता का ,

जो हर किरदार के साथ यहाँ बदल जाए ,

या लेख हो किसी लेखक का ,

जिसके शब्दों के जाल मे अच्छे भले यहाँ फँस जाएँ ,

करके प्रकाशित हर सत्य को,

लाता रोशनी में हर झूठ, अधर्म , अन्याय को,

कभी करे गुणगान अपनी संस्कृति का,

कभी पढ़ाए पाठ देशभक्ति का

करता रहता मार्गदर्शन कलाकार ये,

बन "मार्गदर्शक " ,

दिखाए सबको राह तरक्की और इंसाफ का । ।।2॥


पर ,

राहचले को जैसे छाँव देकर सेहनाधूप पेड़ की रीत है रे !,

वैसे रहकर खुद अँधेरे में ,

दिखाए दीपक वो पूरे जग काे रे ! ,

मिले गालियाँ या हो निंदा ,

हौंसले न होपस्त कभी रे !,

न मिले साबाशी या सही दाम मेहनत का,

पग उसके न डगमगाए रे !,

"खोजकर्ता" हे वो ,

बढ़ते रहना है उसे खोज में,

किसी नए प्रेरणा, किसी नए सोच के,

न चलता वो बने बनाए राह पे, बनाता अपनी राह खुद है ,

रुके जो जाकर उसके कब्र पे ,

जहाँ लेता वो अंतिम साँस है l ll3ll

- सौम्य स्वरुप नायक

सम्बलपुर ,ओडिशा

सौम्य स्वरूप नायक की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

सौम्य - आपका कलाकरो के प्रति इतना सुंदर रुझान पाकर मन खुश हुआ -- ऐसे ही कोशिश करते रहिये - बहुत शुभकामना

22 मार्च 2017

1

सेल्फी - खुद को देखने का नया तरीका

12 अगस्त 2016
0
3
0

पुराने जमाने में राजा राजवाडे  किसी चित्रकार    से अपनी तस्वीरें  बनवाया करते थे l फिर  कैमरे आए , तस्वीरें  चित्रकार की जगह कैमरे  बनाने लगी, तब भी कोई अगर आपकी फोटो खींचता था ,तब जाकर आपको आपकी तस्वीर  मिल पाती थी । पर अब जमाना बदल चुका है । आज इस 21वी सदी में  जहाँ इंसान को हर तरह की आज़ादी देने क

2

कलाकार

25 अगस्त 2016
0
2
1

कभी हाथों से से मिट्टी को तरासते,तो कभी पत्थरों को नए रूप में गढ़ते,कभी रंगों से कागज पर नयी दुनिया बसाते,या फिर मधुर संगीत की लहरी में हमें डुबाते,हैं तो वो आम हम सब के जैसे, पर लगें हम सबसेभिन्न हैं

3

फूल.....

21 मार्च 2017
0
3
1

कितना दर्द सहते हो तुम फूल ,कांटों मे भी मुस्कुराते हो तुम फूल ,महक से दिलों में खुशी लाते तुम फूल ,प्रक्रुति को अपने रंगों से, किसी नई दुल्हन सी सजाते तुम फूल । ॥1॥चाहे आए गर्मी जाड़ा या तूफ़ान कोई ,न तुम लडखड़ाते हो ,भौंरे तितली चुसे तुमको ,फिर भी प्यार उन पर लुटाते हो

4

गर्मी तो बढ़ी है...

14 जून 2017
0
0
0

आज mercury फ़िर से हाई है ,लगता है गर्मी फ़िर से बढ़ी है ,रोज़ चाय से दिल लगाने बाले ,आज लस्सी को तलाश रहे हैं ,तो सर पर टोपी, आँखों पर चश्मा ,बना आज शहर का trend है,रोज़ आसमान को चीरते पंछियों की टोली ,फब्बारौन को  ढूंढ़ती जा पहुँची है ,तो जानवरों इंसानों में छाँव खोजने की ,लगी अजीब सी होड़ है.. ,अचान

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए