आदि का मतलब प्रथम और पुरुष का मतलब आदमी
आदि पुरुष का मतलब प्रथम आदमी
भगवान राम को मूल पुरुष/प्रथम आदमी माना गया है
चूंकि आदि पुरुष नामक फिल्म करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई है लेकिन फिल्म रिलीज होते ही विवादों से घिर गई सबसे ज्यादा विवाद रामायण के पौराणिक कथाओं के लुक और उनके डायलॉग को लेकर हो रहा है
फिल्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बहुत स्थानों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया
फिल्म आदि पुरुष में भूमिका निभा रहे अभिनेता के नाम
प्रभास
सैफ अली खान
कृति सैनन
अभिनीत ओम रावत के निर्देशन में यह फिल्म रिलीज रिलीज होते ही बहुत बड़ा विवाद खड़ा कर दिया
फिलम में भगवान राम मां सीता और भगवान हनुमान के चित्रण पर आपत्ति जताया गया
फिर मम्मी सीता के रूप में कृति सेनन रावण के रूप में सैफ अली खान और लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और
प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं
रिकॉर्ड तोड़ कमाई होने के बावजूद आदि पुरुष फिल्म को भारत में विरोध का सामना करना पड़ा और नेपाल की राजधानी काठमांडू में भारतीय फिल्मों के रिलीज पर रोक लगा दिया गया है