उड़ीसा के पुरी से निकलने वाली इस जगरनाथ रथ यात्रा की शुरुआत इस साल 30 जून 2023 से हो रही है
यह हर वर्ष आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को प्रारंभ किया जाता है
और 11 दिन इसका समापन होता है
इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं
उड़ीसा का जगन्नाथ मंदिर चार प्रसिद्ध धामों में से एक है
यहां श्री हरि विष्णु के आठवें अवतार
श्री कृष्ण उनके भाई बलराम और उनकी बहन सुभद्रा की चित्र विराजमान है
जिनकी पूजा होती है
राजाओं की वंशज करते हैं यहां की सफाई
कहते सुना गया कि जब से जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत हुई है तभी से राजाओं की वंशज सोने की हत्या वाली झाड़ू से सफाई करते हैं इसकी बात मंतर उच्चारण की साथ इस यात्रा की शुरुआत करते हैंहैं
इस दिन बारिश जरूर होती है
कहा जाता है जिस दिन जगरनाथ रथ यात्रा की शुरुआत होती है उस दिन बारिश जरूर होती है आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि जगरनाथ रथ यात्रा की शुरुआत तो और बारिश ना हो
सौ यज्ञों के बराबर मिलता है पुण्य
जगरनाथ रथ यात्रा की मान्यता है कि जो भी भक्त इस पुण्य यात्रा में शामिल होता है उसे 100 यज्ञओ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है