shabd-logo

आसान मंत्र

13 अक्टूबर 2021

30 बार देखा गया 30
जहाँ चाह है वहाँ राह है
मंत्र है ये बिल्कुल आसान
बढ़ चला चल राहें अपनी
मुसाफिर ना होना परेशान

अविचलित पथ पे चलाचल
रुक ना जाना कहीं नादान
राहों से ही राहें मिलती हैं 
मंजिल हो जाती आसान 

मुड़ कर ना तू देख बटोही
ना कर दूरी का अनुमान 
दूर हो जाएगी हर मुश्किल 
तेरा संबल है, यदि महान

खुद से तू इक वादा कर ले
साथ निभाने की मन में ठान
जहाँ चाह है वहाँ राह है 
मंत्र है ये बिल्कुल आसान
---------------------------------
लेखिका  - प्रान्जलि काव्य (ममता यादव) 
स्वरचित मौलिक वसर्वाधिकार सुरक्षित 
भोपाल मध्यप्रदेश 
----------------------

प्रान्जलि काव्य की अन्य किताबें

Dinesh Dubey

Dinesh Dubey

बहुत बढ़िया लिखा है

5 नवम्बर 2021

काव्या सोनी

काव्या सोनी

Bahut khub likha aapne awesome ❣️👌👌❣️

1 नवम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए