shabd-logo

हरी हरी चिड़िया

10 अक्टूबर 2021

75 बार देखा गया 75
मचल रही बहेलिये की मुनिया
मुझे चाहिए हरी हरी चिड़िया

हम बहेलिये हैं इस जंगल के
हमें भला किसकी परवाह है

सुन मेरी प्यारी लाडो बिटिया
कहते जहाँ चाह है वहाँ राह है

लाड लडाकर बापु बोला सुन
तू तो है बहेलिये की रानी बेटी
एक नही तू दस ले लेना
क्युं जरा सी बात पर रोती है।

कल सुबह सबेरे वन जाऊंगा
हरी हरी चिड़िया ले आऊंगा्
अभी रात का काला पहरा
बाहर पसरा घोर अंधेरा

अब तुम खुश होकर मुस्काओ
चुपके जाकर सो जाओ
तुम्हें अकेले न जाने दूंगी
बापु मै भी साथ चलूंगी

चलो तुम्हारी बात रह गई
सो जाओ अब रात हो गई 
भोर हुआ सूरज उग आया
बहेलिये ने जाल उठाया

कांधे पर बैठा ली मुनिया
चला जंगल की राह बहेलिया
मनोहारी जंगल में मुनियां
चूं चूं चुकचुक से मुग्ध हुई

नन्हे हांथो से डाल के दाने
बापु संग छुप गई है मुनिया 
दाना चुगने उतरी चिडिया
छुपकर देख रही है मुनिया 

बहेलिये ने खींची डोर
चिडियों ने मचाया शोर
चिडियों के  चकचक से
गूंज रहा जंगल चहुंओर।

चार जाल में फडफड करती
थोड़ी सी कुछ पकड हुई
शेष फुदकती चूंचूं करती
जा डाली पर बैठ गई

पिंजरा अब उनका घर था
चारों प्राणी कैद हुए
अपनी पनीली आंखों से
वो अपना जंगल देख रहे

लाल चोंच मोटू सा कंठू
मुनिया के मन को भाये
जाल में फंसी चिडियों को
अपना जंगल ललचाऐ

अपने घर को चला बहेलिया
कांधे पर था जाल उठाऐ
चूंचूं चकचक पीछा करते
पंछी साथ में उडते आऐ 

पूछ रही बापू से मुनिया
क्युं ंये पंछी शोर मचाऐ
कभी ऊपर कभी नीचे उडते
अपने पीछे पीछे आंऐ

इनके सहोदर कैद हो गऐ
जिससे उनका जी घबराऐ
इसिलिये पीछा करते हैं
किसी जतन से उन्हें छुडायें

मुनिया ज्योंही घर पहुंची
अम्मा ने लिया गले लगाय
नन्हे मन में उथल-पुथल
बापू अम्माँ समझ न पाऐं

मेरी अम्मा के जेसी ही 
उनकी भी तो अम्मा होगी
भारी भूल हुई मुझसे
कैसे ये भूल क्षमा होगी

उडी शरारत चढी हरारत 
बेसुध मुनिया चीख रही
उनकी अम्मा रोती होगी
अम्मा उनकी रोती होगी

उन चिडियों को बापू
अब तुम आजाद करो
जंगल ही उनका घर है
बस इतना तुम याद रखो। 
*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*

प्रान्जलि काव्य की अन्य किताबें

Dinesh Dubey

Dinesh Dubey

बहुत सुंदर लिखा है

11 नवम्बर 2021

काव्या सोनी

काव्या सोनी

💕💕💕Beautiful 💕 mast लिखा आपने 💕💕💕

1 नवम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए