आया राखी का त्यौहार - Aaya Rakhi ka Tyohaar - Rakshabandhan ke Tyohaar ko Samarpit Kavita | UV Associates
28 अगस्त 2015
1343 बार देखा गया 1343
रक्षाबंधन के त्यौहार को समर्पित कविता ~
रंग बिरंग नग-मनके जड़ी,
राखियां सजी छोटी-बड़ी,
समेटे धागे में स्नेह अपार,
आया राखी का त्यौहार ।।
रक्षाबंधन की रौनक त्यौहार के कुछ दिन पहले ही से छाने लगती है. मेरी टेबल पर, राखियों का छोटा सा ढेर लगा है. सारे भाइयों के लिए उनकी पसंद के हिसाब से राखियां ले आई..
कलात्मक विधाओं में (विशेषकर लेखन और गायन) रुचि रखने वाली मूलत: एक सॉफ्टवेयर डेवेलपर. अंग्रेज़ी और हिंदी, दोनों ही भाषाएं मुझे बहुत प्रिय हैं, और दोनों में लेखन का आनंद लेती हूं.D