रब का कमाल
जीवन की भागदौड़ से समय निकाल,
प्रकृति से जुड़ के देख उसका कमाल।
सारी कायनात रंगों से भरी है,
इन्हें जानने की क्या कोशिश की है।।
यह वृक्ष फल फूल पत्ते और पानी,
खूबसूरत बना रहें हमारी जिंदगानी।
जीवन में मिठास का बहुत मोल है,
रब की बनाई प्राकृति बड़ी अनमोल है।।
नरेन्द्र कुमार बस्सी
बठिंडा पंजाब
#narinderkumarbassi