जीत या हार
जीत दे खुशी और विश्वास बढ़ जाए,
हार से घबराना नहीं यह समझदार बनाए।
जीत हो या हार हो हैं जीवन के रंग,
ऐसा कुछ मत कीजिए जीवन हो बदरंग।।
एक ही सिक्के के दो पहलू जीत और हार,
दिल में सदा बसाए रखना आदर और सत्कार।
जीतो तो कोशिश करना घमंड कभी ना आए
हार गए तो घबराना नहीं, नए पथ खुल जाएं।।
नरेन्द्र कुमार बस्सी
बठिंडा पंजाब
#narinderkumarbassi