आज मैं आप सभी को जिंदगी के कुछ छोटे हिस्से की हकीकत बताना चाहती हूं । मुझे पता है लोग हकीकत और सच से कितना भागते है । लेकिन मैं आपको फिर भी बताना चाहूंगी । क्योंकि हकीकत से कायर लोग भागते हैं । और एक लेखक कलम सही ही चलाता है ।
मैं सिर्फ जिंदगी के तीन ही हकीकत बताऊंगी अभी
1= दिखावे की खुशी ।
2= इंतजार ।
3= भावनाएं ।
तो आइए पढ़ते है इनके बारे में विस्तार से ।
पहला दिखावे की खुशी इसे देखते ही आपके मन में बहुत से ख्याल आए होंगे और आपने जो सोचा होगा शायद वह भी सही हो ! लेकिन शायद मेरा ख्याल आप सब से अलग हो । मैं उस दिखावे के बारे में कह रही हूं जिसे देख हम सामने वाले को अपना समझ बैठते हैं । वह जो भी करता है हमे लगता है की सब हमारे लिए है लेकिन वास्तव मे वह उसका दिखावा है जो वह आपको ही नही हर किसी को ऐसा महसूस करा रहा होता है की वह उसके लिए है । लेकिन हमे तो सब अपने लिए ही लगने लगता है ! लेकिन आप किसी के दो दिन की खुशी देने पर आप अपनी हमेशा की मुस्कान को न खोए, क्योंकि यह आपकी मुस्कान ही होती है जो पूरे महफिल में आपको अलग बनाती है ।
आज का दूसरा विषय इंतजार इंतेजार सब सुनते ही सबके चेहरे में उदासी छा जाती है लेकिन हम इंतेजर करना कभी नही छोड़ते । लेकिन मैं आज कहती हूं की इंतजार करना बंद करे नही आप उसका इंतेजर करते रह जाएंगे और इधर आपकी जिंदगी अपका इंतजार करना बंद कर देगी ।
और वैसे भी जो आपका है वह आपके पास वापस जरूर लौट के आएगा । उसे दुनिया की कोई ताकत नही रोक सकती । और अगर नही आती तो कुछ वक्त के बाद उसे भूल जाओ यह सोच कर की खुदा आपके लिए उससे बेहतरीन कुछ बना रहा है ।
आज का तीसरा विषय भावनाएं यह तो ज्यादातर सभी जानते हैं । जो नही जानते वह आज जान जाएंगे । वैसे भावनाएं तो हर किसी में होती हैं । और वही उसकी कमजोरी भी होती है। इसलिए मेरे ख्याल से आप जितना हो सके अपनी भावनाएं छुपा कर रखे अगर सामने वाला आपकी महात्वता को नही समझ रहा है तो , नही अगर आप उससे बताते हैं तो वह आपकी भावनाएं को आपकी कमज़री समझ अपका ऐसा इस्तेमाल करेगा की आप खुद नही समझ पाएंगे की क्या हो रहा है क्योंकि जब तक वह आपको अपने भावनाओं में इतनी दूर बहा के ले जा चुका होगा जहां आप बिल्कुल अकेले होंगे बिल्कुल ।
अगर अच्छे लगे मेरे ख्याल अगर आपको मेरी ओपिनियन अच्छे लगे तो लाइक कमेंट करना ना भूले धन्यवाद ।😊😊🙏🙏