महत्वाकांक्षा मतलब जीवन में हमे क्या बनना है?
क्योंकि हर महत्वाकांक्षा का जीवन में अपना अलग ही महत्व है। और एक प्रसिद्ध व्यक्ति के लिए उसके जीवन में महत्वाकांक्षा होना बहुत जरूरी होता है ! क्योंकि बिना महत्वाकांक्षा के उन्नति कर पाना उतना ही मुश्किल है ; जितना बिना पहिए की गाड़ी को चलाना मुश्किल हो गा । और अगर पहिया है भी तो उसमे पेट्रोल बिन गाड़ी चलाने जैसे होगा ।
और प्रसिद्धि पाने के लिए हमे सबसे पहले अपने मन में एक इच्छा बनानी होगी , कि मुझे क्या बनना है । जैसे की मैं एक अच्छी लेखक और अध्यापिका बनना चाहती हूं । लेकिन इच्छा भी ऐसी होनी चाहिए जिसे आप करने में सक्षम हों , जिसे करने में आपको कोई परेशानी न हो । क्योंकि यह हवाई महल बनाने से हांथ में कुछ भी नही आने वाला ।
और आज तक हमने जितने भी महत्वाकांक्षी और प्रसिद्ध लोगों को देखे हैं । उन सभी ने अपने मन में कोई न कोई इच्छा ले कर कड़ी परिश्रम की है तभी वह प्रसिद्ध हुए हैं ।
एक तरीके से देखा जाय तो इच्छा हमारा साधन है। और यही साधन हमारी साधना पूर्ण कर हमे महत्वाकांक्षी बनाती है ।
और हां कुछ लोगो को प्रसिद्धि विरासत में मिल जाती है । महत्वाकांक्षा भी उन्हें मिल जाती है ।
जैसे की एक एक्टर का बच्चा एक्टर ही बनेगा और उसे प्रसिद्धि बचपन से ही मिलना चालू हो जाती है । और वह एक महत्वाकांक्षी कहा जाने लगता है ।