"आने वाला पल जाने वाला है......."
इस मशहूर गीत को शायद आप में से बहुत से लोगों ने सुना होगा.....बहुत ही सुंदर गीत है ये,और मुझे बहुत पसंद है, क्योंकि सच ही तो है कि हर गुजरते हुए लम्हे के साथ, कदम दर कदम, हम पुराने वर्ष को पीछे छोड़ते हुए, नई उमंगों के साथ नववर्ष की ओर अग्रसर हैं।
नए वर्ष के स्वागत की खुशी में तत्पर..... लगभग सभी लोगों के मन में कभी-कभी यह प्रश्न भी उठता है कि बीते हुए साल ने हमें क्या दिया...?
दोस्तों ! देखा जाए तो.....बीते कुछ वर्षों में कोविड-19 नाम की इस महामारी ने हमारी दुनिया में बहुत कुछ बदल कर रख दिया है...... और उस पर भी कमाल ये कि.... यह खुद ही रूप बदल बदल कर आज भी हमारी जिंदगीयों में तूफान मचा रहा है।
अभी डेल्टा वेरिएंट से पीछा छूटा भी नहीं था....कि इसका नया रूप ओमीक्रोन अपना सिर उठाने लगा।
जहां एक तरफ सारी दुनिया इस महामारी का सामना कर रही है,वहीं हमारे देश में नए वर्ष में बढ़ती महंगाई भी एक बहुत बड़ी समस्या बनकर लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है।
अब बताइए ! ऐसे में कोई नव वर्ष की खुशियां मनाएं भी तो कैसे...?
खैर ! ये जीवन है..... कभी धूप तो कभी छांव.... यही है इस जीवन का रंग-रूप.....इसलिए आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए.... बस मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि.......
🌺" चाहे कितनी ही बाधाएँ हों....
जीवन है चलते जाने का नाम।
दे रही हूं इसलिए दोस्तों.....
आप सभी को मैं ये पैगाम।
जो मिले उसे दिल से अपनाना......
मुस्कुराते रहना सुबह शाम।
जाने वाले साल को सलाम......
आने वाले साल को सलाम।।"🌺
.........................