shabd-logo

बदलते भारत की तस्वीर

3 जुलाई 2018

7473 बार देखा गया 7473
featured image

सही मायनो में हम यह कह सकते हैं की भारत बदल रहा है. अगर हम हर पहलू पर गौर करें तो यह पाएंगे की हम आज काफी आगे निकल चुके हैं . आज हम शिक्षा के क्षेत्र में देखें , करियर के क्षेत्र में देखे, मानसिक , आर्थिक या सामाजिक , आज जिंदगी के हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा है. अगर हम एक एक कर हर पहलु पर गौर करें तो यह हमारे पाठकों के लिए सुविधाजनक होगा.

शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव- आज हमारी शिक्षा प्रणाली बदल रही है. सरकार भी इसके लिए कई प्रयास कर रही है. जैसे की प्राइमरी क्लासेज में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, बालिकाओं के लिए भी मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ सरकारी पाठशालाओं में कई तरह की मूलभूत सुविधाएँ दी गई हैं. इन सभी परिवर्तन के वजह से काफी बच्चे जो स्कूल नहीं जा पा रहे थे ,आज वे स्कूल जा पा रहे हैं. भारत की शिक्षा इस प्रकार की हो गई है की आज दुनिया के सभी कोने में भारतीय डॉक्टर और इंजीनियर काफी नाम कमा रहे हैं . गूगल के सीईओ सुन्दर पिच्चई इसी बदलाव का एक उदहारण हैं.


टूरिज्म के क्षेत्र में बदलाव- आज भारत ने टूरिज्म इकॉनमी के हिसाब से दुनिया में सातवां स्थान प्राप्त कर लिया है. दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद भारत है. भारत अपनी संस्कृति और स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है जो की दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ऒर आकर्षित करता है. बेहतर होटल और यातायात विदेशी सैलानियों को सुविधाजनक प्रतीत होता है , जिस कारण वो भारत आना पसंद करते है.

विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में बदलाव- इसरो ने एक साथ 104 उपग्रहों को लांच कर के एक रिकॉर्ड कायम किया है. यह भारत की विज्ञानं और तकनीक के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि है. आज भारत मेडिकल साइंस में भी बाकी देशों के साथ आगे बढ़ रहा है . आज यहाँ ऑर्गन ट्रांसप्लांट , स्टेम सेल थेरेपी जैसे नयी तकनीकों द्वारा इलाज़ किया जा रहा है.

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बदलाव- आज भारत में हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए काफी अवसर हैं. पहले की बात करें तो महिलाएं सिर्फ घरेलू कामकाज में उलझी रहती थी. हमारे समाज में उनका पढ़ना भी एक निषेध था . पर आज इस दहलीज़ को पार करते हुए महिलाओं ने अपना एक मुकाम पाया है. आज कोई भी परीक्षा ले ले . लड़कियां ही आगे निकलती हैं. अवनि चतुर्वेदी , भावना कान्त , मोहना सिंह ने इंडियन एयरफोर्स में महिला पायलट बनकर एक बार फिर से ये साबित कर दिया है की महिलाओं को पंख मिल गया है. और अब उनकी उड़ान को कोई रोक नहीं सकता .

इंफ्रास्ट्रक्टर में बदलाव - आज हम भारत के किसी शहर में जाएँ , हमें पहले से बेहतर सुविधाएँ प्राप्त होती हैं. . बड़े बड़े फ्ल्योवेर्स, एक्सप्रेसवेज ,मेट्रो ट्रेंस , कैब की सुविधाओं ने दूरियां कम करने के साथ साथ हमारे रास्ते को आसान भी बना दिया है.

आज मार्किट का रूप भी पूरी तरह से बदल चुका है. आज जरूरत की सारी चीजें ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

शिखा वर्मा की अन्य किताबें

1

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

20 जून 2018
0
1
0

यह nara सुनने में ही कितना सुखद लगता है और जोश से भर denदेने वाला प्रतीत होता है . हर स्थान पर यही नारा जिससे की यह आभास होता है की हमारा समाज कितना हम बेटियों को बचाएंगे भी विकसित हो रहा है. है न हम बेटियों को बचाएंगे भी और पढ़ाएंगे भी

2

बेटी को बेटा कहना उसका अपमान

30 जून 2018
0
4
4

बेटी को बेटा कहना उसका अपमान है की नहीं यह एक विचारणीय विषय है . हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते न की हम किस जगह पर रह रहे हैं.और कहाँ की बात कर रहे हैं. सबसे पहले तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत मानती हूँ की आज मुझे यह अवसर मिला है की जो मैं

3

बदलते भारत की तस्वीर

30 जून 2018
0
2
1

सही मायने में हम कह सकते है कि भारत बदल रहा है . यकीं नहीं आता है न ! अगर हम हर पहलू पर गौर करें तो यह पाएंगे की हम आज काफी आगे निकल रहे हैं. आज हम शिक्षा के क्षेत्र में देखें , करिअर के क्षेत्र में देखे मानसिक या फिर आर्थिक, आज जिंदगी के हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा

4

माइग्रेन से बचने के आसान उपाय

30 जून 2018
0
0
0

माइग्रेन एक ऐसा सिर का दर्द है जो कुछ घंटो से लेकर कुछ दिनों तक रहता है . माइग्रेन में व्यक्ति के सिर के आधे हिस्से में या पुरे सिर में दर्द होता है . दर्द के समय सिर के नीचे की धमनी बड़ी हो जाती है और दर्द के स्थान में कभी कभी सूजन भी आ जाती है . इस भयानक दर्द के कारण व्यक्ति अपना ध्यान किसी का

5

बदलते भारत की तस्वीर

3 जुलाई 2018
1
1
0

सही मायनो में हम यह कह सकते हैं की भारत बदल रहा है. अगर हम हर पहलू पर गौर करें तो यह पाएंगे की हम आज काफी आगे निकल चुके हैं . आज हम शिक्षा के क्षेत्र में देखें , करियर के क्षेत्र में देखे, मानसिक , आर्थिक या सामाजिक , आज जिंदगी के हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा है. अगर हम एक एक कर हर पहलु पर गौर करें

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए