shabd-logo

बदलते भारत की तस्वीर

30 जून 2018

285 बार देखा गया 285

सही मायने में हम कह सकते है कि भारत बदल रहा है . यकीं नहीं आता है न ! अगर हम हर पहलू पर गौर करें तो यह पाएंगे की हम आज काफी आगे निकल रहे हैं. आज हम शिक्षा के क्षेत्र में देखें , करिअर के क्षेत्र में देखे मानसिक या फिर आर्थिक, आज जिंदगी के हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा है . अगर हम एक एक कर हर पहलू पर गौर करें तो यह हमारे पाठकों के लिए सुविधाजनक होगा.

शिक्षा के क्षेत्र मे बदलाव - आज हमारे देश की युवाशक्ति बहुत ही बदल चुकी है . अगर हम पहले की बात करें तो हमारे पास शिक्षा के अवसर भी सीमित थे . पर आज बात अलग है . आज उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विकल्प हैं . जैसे पहले जिन क्षेत्र को लोग सिर्फ शौक समझते थे , आज वे उन क्षेत्र में प्रशिक्षण लेकर उनमे करियर बना सकते हैं. और तो और अब इंटरनेट के माध्यम से वो किसी भी देश से डिग्री ले सकते हैं.


करियर के क्षेत्र में बदलाव - पहले जहाँ सरकारी नौकरी और कुछ प्रशासनिक नौकरियां ही थे, आज प्राइवेट सेक्टर में उनके लिए बेहतर विकल्प हैं . उन्हें अच्छे पैकेज मिल रहे हैं और दुनिया के विभिन्न देशों में जाकर करियर बनाने का अवसर मिल रहा है.


राष्ट्रीय आय में महिलायों का बढ़ता योगदान - आज भारत में हर क्षेत्र में महिलायों के लिए काफी अवसर हैं. वो चाहे कोई भी क्षेत्र हो महिलाएं आगे बढ़कर अपना योगदान दे रही हैं . अगर हम पहले की बात करें तो पहले ऐसा नहीं था . महिलाएं सिर्फ घरेलू कामकाज में ही व्यस्त रहती थीं . आज बात अलग है , जिंदगी के हर क्षेत्र में महिलाएं बराबर का योगदान दे रही हैं .और अपने अधिकार के लिए आवाज़ भी उठा रही हैं.


बाज़ार का बदलता स्वरुप - यह सच है की आज हमारा बाज़ार भी बदल गया है . जहाँ एक ओर गांव और शहरों में छोटे छोटे बाज़ार या हाट लगते थे आज उनकी जगह मॉल ने ले लिए हैं. अब हम दुनिया के किसी कोने कोई भी चीज़ जो हमें पसंद आ रही हो , वो खरीद पा रहे हैं . इंटरनेट के द्वारा आज यह संभव है. आज जरूरत की छोटी से छोटी चीज़ हो या बड़ी से बड़ी आज वो ऑनलाइन उपलभ्द है. साथ ही एक सामान खरीदने के लिए हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं . इससे यह फायदा होता है की उपभोक्ताओं तक बेहतर उत्पाद कम कीमत में पहुँचती है.


सामाजिक बदलाव - हर तरह के बदलाव के साथ साथ आज भारत में सामाजिक बदलाव हो रहे हैं. हमारा समाज बदल रहा है . जहाँ पहले लड़के लड़कियों में भेदभाव देखे जाते थे आज यह सब ख़त्म होता जा रहा है. आज हमरे समाज में बेटियोँ को भी बराबर के अवसर मिल रहे हैं. शादी के बाद भी उन्हें नौकरी करने की या अपने पैरों पर खड़ा होने की चाहत को लोग समझ रहें हैं . रिश्तों में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहें हैं, जैसे पहले पिता एक परिवार के मुखिया के रूप में पहचाने जाते थे . आज वो बच्चों के दोस्त बनकर जिंदगी का और रिश्तो का मज़ा ले रहे हैं. पहले जहाँ सास बहु का रिश्ता एक चिंगारी की तरह हुआ करता आज वो एक दूसरे की दोस्त बनना चाहती हैं.


तो इस तरह से हम कई तरह के बदलाव देखते हैं . लेकिन जिंदगी चलती रहती है , और इसी चलने का नाम जिंदगी है.



शिखा वर्मा की अन्य किताबें

आचार्य अर्जुन तिवारी

आचार्य अर्जुन तिवारी

शिखा जी , सुंदर लेख ,,,, यह सत्य है कि भारत बदल रहा है आज हमने बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है परंतु इस उन्नति करने में उतावले हुए जा रहे मानव ने कहीं न कहीं से मानवता एवं संस्कार को दरकिनार करने का भी कार्य किया है जो कि दुखद है

2 जुलाई 2018

1

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

20 जून 2018
0
1
0

यह nara सुनने में ही कितना सुखद लगता है और जोश से भर denदेने वाला प्रतीत होता है . हर स्थान पर यही नारा जिससे की यह आभास होता है की हमारा समाज कितना हम बेटियों को बचाएंगे भी विकसित हो रहा है. है न हम बेटियों को बचाएंगे भी और पढ़ाएंगे भी

2

बेटी को बेटा कहना उसका अपमान

30 जून 2018
0
4
4

बेटी को बेटा कहना उसका अपमान है की नहीं यह एक विचारणीय विषय है . हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते न की हम किस जगह पर रह रहे हैं.और कहाँ की बात कर रहे हैं. सबसे पहले तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत मानती हूँ की आज मुझे यह अवसर मिला है की जो मैं

3

बदलते भारत की तस्वीर

30 जून 2018
0
2
1

सही मायने में हम कह सकते है कि भारत बदल रहा है . यकीं नहीं आता है न ! अगर हम हर पहलू पर गौर करें तो यह पाएंगे की हम आज काफी आगे निकल रहे हैं. आज हम शिक्षा के क्षेत्र में देखें , करिअर के क्षेत्र में देखे मानसिक या फिर आर्थिक, आज जिंदगी के हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा

4

माइग्रेन से बचने के आसान उपाय

30 जून 2018
0
0
0

माइग्रेन एक ऐसा सिर का दर्द है जो कुछ घंटो से लेकर कुछ दिनों तक रहता है . माइग्रेन में व्यक्ति के सिर के आधे हिस्से में या पुरे सिर में दर्द होता है . दर्द के समय सिर के नीचे की धमनी बड़ी हो जाती है और दर्द के स्थान में कभी कभी सूजन भी आ जाती है . इस भयानक दर्द के कारण व्यक्ति अपना ध्यान किसी का

5

बदलते भारत की तस्वीर

3 जुलाई 2018
1
1
0

सही मायनो में हम यह कह सकते हैं की भारत बदल रहा है. अगर हम हर पहलू पर गौर करें तो यह पाएंगे की हम आज काफी आगे निकल चुके हैं . आज हम शिक्षा के क्षेत्र में देखें , करियर के क्षेत्र में देखे, मानसिक , आर्थिक या सामाजिक , आज जिंदगी के हर क्षेत्र में बदलाव आ रहा है. अगर हम एक एक कर हर पहलु पर गौर करें

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए