अंबाला, (दमनदीप सबरवाल)… आज जर्नलिस्ट टुडे आपको मिलवाने जा रहा है एक ऐसे बच्चे से, जिसकी उम्र हैं तो केवल सात साल लेकिन इसका सामान्य ज्ञान इतना तेज़ हैं की 500 साल पुरानी बात भी यह पलक झपकते ही बता देता हैं इस बच्चे को अगर मेमोरी बैंक कहा जाये तो कम नही , हलाकि सात साल की इस छोटी सी उम्र में बच्चे का अधिकतर समय खेल कूद में बीतता हैं और उन्हें खेलने या खाने के सिवा कुछ भी पता नही होता स्कूल जाने से भी बच्चा जी चुराता हैं लेकिन अंबाला का जगप्रीत उनसे बिलकुल अलग हैं और अपना अधिकतर समय किताबे पढने में और डिस्कवरी जैसे चैनल देख कर अपना समय ज्ञान बढ़ाने में लगा हुआ हैं जिसे देख कर लगता हैं की आने वाले समय में जगप्रीत देश का नाम रोशन करने वाला हैं क्यूंकि पलक झपकते ही वह किसी संसार के किसी भी देश की राजधानी का नाम बता देता हैं और बी.एस.सी तक का कोई भी सवाल आसानी से हल कर देता हैं !
10 अगस्त 2002 को अंबाला में जन्मा जगप्रीत के पिता इंडियन एयर फोर्स में कार्यरत हैं और उसके दादा भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं जगप्रीत के पिता जगमोहन सिंह इस समय बेंगलोर में इंडियन एयर फोर्स को अपनी सेवाए दे रहे हैं जगप्रीत अपनी उम्र के बच्चो से कई गुणा आगे है और उसका सामान्य ज्ञान इतना तेज है की कंप्यूटर को भी मार करे ,सैंकड़ो वर्षो पुरानी कोई बात का जवाब पाने में आपको कंप्यूटर पर जाकर क्लीक करना पड़ता है या किताबे छाननी पड़ती है लेकिन यह जीनियस हर सवाल का जवाब पलक झपकने से पहले ही एक्सप्लेन कर देता है जगप्रीत के परिवार वाले बताते हैं की जगप्रीत छोटी सी उम्र में ही सामान्य ज्ञान में रूचि लेने लगा था और वो उसका साथ देने लगे और हर जानकारी उसे उपलब्ध करवाई और जगप्रीत ने इसे दिमाग में फिट कर लिया और इसका परिणाम है की जगप्रीत आज किसी जीनियस से कम नही है, जगप्रीत सात साल की उम्र में चोथी कक्षा में बेंगलोर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढता हैं बेंगलोर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डी.पी.एस) वाले जगप्रीत की योग्यता देख इतना हेरान हुए की उन्होंने जगप्रीत को तुरंत अपने स्कूल में दाखिल कर उसकी स्कूल फीस में भी कटोती कर दी पूरा स्कूल ही नहीं बल्कि जगप्रीत से मिलने वाला हर शख्स जगप्रीत की योग्यता देख हेरान रह जाता हैं क्यूंकि जगप्रीत पलक झपकते ही मुश्किल से मुश्किल सवाल का जवाब दे देता हैं ! जगप्रीत बड़ा होकर साईंटेस्ट बनाना चाहता है
जगप्रीत के पिता का कहना हैं तीन साल की उम्र से ही जगप्रीत का सामान्य ज्ञान बढ़ना शुरू हो गया था और फीफा वर्ल्ड कप दख जगप्रीत देशो की राजधानियों के बारे में जाने के लिए उत्सुक हो गया था जिसके बाद उसने हर देश की राजधानी के बारे अपना ज्ञान बढाया और अब जगप्रीत केवल कुछ ही सेकिंडो में किसी भी देश की राजधानी का नाम बता देता हैं केवल जगप्रीत को विदेशो की राजधानियों के बारे में ही नहीं बल्कि अपने देश के इतिहास के बारे में भी भर पुर ज्ञान हैं जगप्रीत को अलेक्सअंडर के समय से लेकर गुरु नानक देव एव राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी तक के बारे में पूरा ज्ञान हैं !
जगप्रीत के मुंह से निकलते फटाफट जवाबों से हम भी हैरान रह गये जो सवाल पूछा उसका जवाब कंप्यूटर से भी तेज जगप्रीत ने हमे दिया ,जगप्रीत से सवाल पूछे हर सवाल का उसने एक दम सही जवाब दिया ,और जगप्रीत ने हमे भी सोच में डाल दिया की उससे क्या सवाल पूछे ! छोटी सी उम्र में सामान्य ज्ञान की इतनी जानकारी रखने वाले जगप्रीत की इतनी फुर्ती देख हर कोई दांतो तले उंगली दब लेता है !
इतिहास गवाह है की दुनिया में जब भी कोई महान हस्ती पैदा हुई है तो उनके लक्षण छोटी उम्र में ही पता लग जाते है ! आइनस्टाइन,महात्मा गाँधी,जवाहरलाल नेहरु,महारानी लक्ष्मी बाई,इस बात के गवाह है की इन्होने छोटी उम्र में ही बड़े काम कर दिये थे जिस कारण आगे जा कर इनका नाम सुनहरी अक्षरों में लिखा गया था !जगप्रीत का सामान्य ज्ञान देख कर हो सकता है की आने वाले समय में जगप्रीत भी अपने देश का नाम दुनिया में रोशन करे और इसका नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाये