व्हाट्सएप्प से डिलीट मैसेज किस तरह वापस पाएं
कई बार हम व्हाट्सएप्प से कभी संदेश हटा देते हैं लेकिन फिर लगता है कि अरे वो तो बहुत ज़रूरी था.
लेकिन वह खोए मैसेज वापस भी पाए जा सकते हैं, लेकिन सिर्फ पिछले सात दिन के ही. ऐसा नहीं कि आपको दो महीने बाद कोई डिलेटेड मैसेज याद आये और आपको मिल जाए वह.
दरअसल whatsapp हर सुबह 4 बजे एक बैकअप, मोबाइल की मेमोरी कार्ड में सहेज लेता है. यहीं से हम अपने डिलीट किये मैसेज वापस पा सकते हैं.
आपको ज़रूरत होगी
व्हाट्सएप्प वाले मोबाइल की
मोबाइल पर फाइल ब्राउज करने की सामर्थ्य
डिलीट किये जा चुके मैसेज को पाने के लिए
व्हाट्सएप्प के डाटाबेस तक SD Card > Whatsapp > Databases द्वारा जाएँ
msgstore-2014-01-04.1.db.crypt जैसे नाम वाली सात फाइल्स, पिछली तारीखों को समेटे दिखेंगी.
वहीँ अंत में msgstore.db.crypt फाइल मिलेगी जो कि मुख्य फाइल है.
इस msgstore.db.crypt को किसी अन्य नाम से सहेजें, सेव कर लें. जैसे कि kistarh-msgstore.db.crypt.
अब उस तारीख वाली फाइल msgstore-2014…… को पहचानिए जिस तारीख के पहले आपके द्वारा डिलीट किया गया संदेश होने की संभावना हो
अब उस फाइल को msgstore.db.crypt नाम से सहेज लें.
आखिर में मोबाइल की Setting > Applications > manage applications > Whatsapp पर जाईए और Clear Data पर क्लिक कर दीजिए.
यह पूरी संभावना है कि आपके द्वारा डिलेटेड मैसेज msgstore.db.crypt में आ चुका है.
अब जैसे ही आप व्हाट्सएप्प चालू करेंगे वह Restore करने का विकल्प देगा. Restore बटन पर क्लिक कीजिए और अपना पुरना मैसेज देखिए
अब कुछ लंबा लेकिन बहुत आसान तरीका है व्हाट्सएप्प पर डिलीट किये जा चुके मैसेज को पाने का
व्हाट्सएप्प पर ताला लगाएं
कई बार कोई भी हमारा मोबाइल चुपके से या मांग कर ही ले लेता है और चुपचाप झांकने की कोशिश करता है कि ये बंदा करता क्या रहता है व्हाट्स एप पर!
इससे बचने का एक तरीका है कि आप व्हाट्स एप पर ताला ही लगा दो.
आपको केवल गूगल प्ले से Messenger and Chat Lock डाउनलोड कर इनस्टॉल करना है और इसे बताना है कि व्हाट्सएप्प को खोलने के लिए कौन सा 4 अंकों का कोड है!
एक बार आपने इसे आदेश दे दिया तो यह हर बार व्हाट्सएप्प खोलने के लिए वो 4 अंकों का कोड मांगेगा जो आपने निश्चित किया है.
अब अगला बंदा या तो मन मार के रहा जाएगा या फिर कोशिश करेगा कुछ जाने पहचाने अंकों का प्रयोग करने की.
और अगर किसी ने दो चार बार गलत पास कोड डालने की कोशिश की तो फ्रंट कैमरा वाला मोबाइल उसकी फोटो चुपचाप खींच कर रख लेगा फिर आप उस बुरी नीयत वाले को जब चाहो देख सकते हैं.
वैसे ये एप्प, व्हाट्सएप्प के अलावा फेसबुक, जीमेल, एसएमएस, मैसेंजर, फोटो एल्बम वगैरह में भी ताला लगा सकने में समर्थ है
व्हाट्सएप्प पर अपनी उपस्थिति छिपाना
आम तौर पर व्हाट्सएप्प की सेटिंग ऐसी होती है कि आपसे जुडा फोन मित्र/ परिचित देख सकता है कि आप आख़िरी बार व्हाट्सएप्प का प्रयोग कब कर रहे थे. ऐसे में कई बार असहजता होती है उसकी प्रतिक्रिया से.
इस Last seen विकल्प को हटाना बेहद आसान है. व्हाट्सएप्प के नवीनतम संस्करण के अनुसार Settings > Account > Privacy > Last seen पर जा कर Nobody कर दिया जाए तो कोई भी नहीं देख सकेगा कि आपने आख़िरी बार व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कब किया.
फ्री में व्हाट्सएप्प लाइसेंस पाएँ
व्हाट्सएप्प की व्यवसायिक नीतियों के अनुसार इसे एक वर्ष तक मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकता है और फिर हर वर्ष करीब 65 रूपये देने पड़ते हैं. यह कोई बड़ी रकम नहीं लेकिन इतने भर से भी कईयों के दिल टूट जाते हैं. आईफोन पर यह हमेशा मुफ्त है.
इसे 2022 तक मुफ्त ही उपयोग करने का एक तरीका है कि अपने एंड्राइड फोन से व्हाट्सएप्प हटा दीजिये, अनइंस्टाल कर दीजिये (बैकअप लेना मत भूलिए). अपने दोस्त को कहिये कि 5-7 मिनट के लिए बिना सिम, बिना व्हाट्सएप्प के अपना आईफोन दे दे. अपना सिम उसमें डालिए. व्हाट्सएप्प नए नंबर को पहचान वेरिफिकेशन कोड SMS से भेजेगा. वही डाल कर व्हाट्सएप्प चालू कर लीजिये.
अब आईफोन से अपना सिम निकाल कर अपने फोन में डालिए, व्हाट्सएप्प इनस्टॉल कीजिए.
देखिये आपके फोन पर व्हाट्सएप्प की लाइफ 2022 तक की दिखेगी. दोस्त के आईफोन से व्हाट्सएप्प अन-इनस्टॉल कर उसको थैंक्यू बोलिए
अपने आप होने वाला वीडियो डाउनलोड रोकें
व्हाट्सएप्प पर फोटो, ऑडियो, वीडियो शेयर करना बहुत ही भाता है. लेकिन दिक्कत तब होती है जब वो फोटो, वीडियो भी डाउनलोड हो जाते हैं जिन्हें मैं पसंद नहीं करता. इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट महँगा भी तो है! यूं ही कैसे कुछ भी डाउनलोड हो जाने दें.
Setting > Chat Setting > Media auto-download पर जाएँ और निर्णय लीजिये कि मोबाइल इंटरनेट पर इमेज/ ऑडियो/ वीडियो कुछ भी डाउनलोड ना हो और फिर बाद में आप अपनी मर्जी से कभी भी इमेज/ ऑडियो/ वीडियो को क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
मैंने जो सेटिंग अपने मोबाइल पर की है उसमें मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सएप्प पर केवल कोई फोटो ही आती है, वाई-फाई से जुड़ने पर आने वाली सभी इमेज/ ऑडियो/ वीडियो डाउनलोड अपने आप ही हो जाते हैं और रोमिंग की स्थिति में कुछ भी डाउनलोड अपने आप नहीं हो सकता.
व्हाट्सएप्प का नंबर का बदलाव
जिस मोबाइल पर आप जिस नंबर पर व्हाट्सएप्प का उपयोग कर रहे उसी में अगर नया नंबर ले कर भी पुराने चैट, ग्रुप और भी सब कुछ पा जाएँ तो?
तरीका आसान है . Settings > Account > Change number पर जाएँ. पुराना नंबर और नया नंबर बताई गई जगह में डालें. जो SMS आयेगा उससे वेरीफाई कर लीजिये. हो गया नए नंबर पर पुराना व्हाट्सएप्प का माल.
ये तो वो तरीके हैं जिनके लिए आपको किसी ख़ास एप्प या सॉफ्टवेयर की ज़रूरत नहीं! और भी ना जाने कितनी ही तरकीबें हैं व्हाट्स एप की. अगली बार कुछ और सही.
अब तो कह सकते हैं ना कि व्हाट्स अप ऑन योर व्हाट्सएप्प.