नई दिल्ली। भारतीय कंपनी ‘सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स’ ने एक ऐसे इंडस्ट्रियल स्मार्टफोन का निर्माण शुरू किया है, जिसमें स्मार्टफोन और वॉकी-टॉकी दोनों की सारी खूबियां हैं। इतना ही नहीं नेटवर्क न होने पर भी इससे बात की जा सकेगी। कंपनी ने ताइवानी कंपनी इंफोमैक्स से समझौते के जरिए इस फोन की तकनीक हासिल की है।
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह स्मार्टफोन नेटवर्क न रहने पर भी काम करेगा और सैन्य सुरक्षा गतिविधियों, आपात सेवाओं, हवाई अड्डों, मेट्रो एवं रेलवे स्टेशनों, परिवहन उद्योग एवं अन्य विनिर्माण उद्योगों, खदानों, स्मार्ट शहरों की सुरक्षा के साथ सुदूर जंगलों में सुरक्षाकर्मियों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
देश में सर्वाधिक प्रसार वाले 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन डस्टप्रूफ है और इसका डिजाइन ऐसा है कि यह जल्दी टूटेगा-फूटेगा भी नहीं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3 मेगापिक्सल का कैमरा, जी सेंसर, फ्लैश लाइट और दो सिम लगाने की सुविधा है।
टच स्क्रीन के साथ-साथ इस इंडस्ट्रियल स्मार्टफोन में कीबोर्ड भी है तथा 2800 एमएएच की इसकी बैट्री इसकी कार्यक्षमता को अन्य स्मार्टफोन की अपेक्षा कई गुना बढ़ा देती है।
सहस्रा इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक वरुण मानवानी ने बताया कि अन्य कंपनियों की तरह इसे विदेशों से मंगाए गए पार्ट को असेंबल कर निर्मित होने वाले स्मार्टफोन की बजाय पूर्णत: स्वदेश निर्मित फोन माना जाना चाहिए।
कंपनी ने अभी इस इंडस्ट्रियल स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन गैर आधिकारिक सूत्रों के अनुमान के मुताबिक, इसकी कीमत 10,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।