shabd-logo

बचपन की यादे और आज

10 अगस्त 2016

810 बार देखा गया 810

article-image

                 बचपन के दिन भी क्या  

               क्या वो बचपन ..वो नादानिया

               वो शरारते ..वो मनमानिया !

              दादी की फटकार , दादा जी मार !

              पापा का चांटा और माँ की पुचकार!

   

बचपन के दिन भी क्या वो बचपन ..वो नादानिया

वो शरारते ..वो मनमानिया !

दादी की फटकार , दादा जी मार !

                                                                     पापा का चांटा और माँ की पुचकार

दादाजी से 10 पेसे मिल जाते अनंत खुशिया मिलती खुद की जेब को बार बार टंटोलते कही गिर न जाये ! रोज दादाजी खर्ची के 5 पेसे और ज्यादा जिद्द करने पर 10 पेसे देते ! भाटा की कुल्फी 5 पेसे में मिलती थी ! हवाबाण हरडे , नारंगी गोली की किम्मत सिर्फ 5 पेसे ! अगर 2 रूपये की चिल्लर कभी जमा हो जाती खुद को लखपति समझते ! वो बाजार में लगा नीम का झाड़ के निचे बेठ जाते आजका एयर कंडीशन फेल ....... अब सिर्फ यादे ही यादे

क्या दिन थे वो बचपन के , चाहत चाँद को पाने की करते थे और दोपहर से शाम तक कभी कभी तितली को पकड़ा करते . न दिन का होश न शाम की खबर न ही सुध – बुध कपड़ो की और न ही अपनी . कभी मिट्टी पे हम तो कभी मिट्टी हमारे चेहरों को छूती ,कभी हाथो पे तो कभी कपड़ो पे याद है न कैसे लग जाया करती थी . सुबह की वो प्यारी मीठी नींद से जब हमे जबरदस्ती जगाया जाता .. वो भी स्कूल जाने के लिए. कितना गुस्सा आता था न …….थक – हार के स्कूल से आते पर तुरंत ही खेल ने के लिए तैयार भी हो जाते . वो बचपन के सारे खेल हमे कितना कुछ सिखाते थे , कभी आपस में लड़ाते तो कभी साथ मिलके मुस्कुराते . अपनी बचकानी हरकतों से हम दुसरो को कितना सताते थे न . वो …..बहती नाक , खिसकती निक्कर तो याद ही होगी बात है बहुत सालों पहले, बचपन के समय की उन दिनों रोजाना स्कुल से आने के बाद शाम को (जेसा की हर स्कुली बच्चा करता है) हम लोग खेलने जाते थे पास के ही स्कुल ग्राउंड में । लेटेस्ट खेलों से लेकर पारम्परिक देसी खेल जेसे की क्रिकेट, बेडमिन्टन, गुल्ली डंडा, कांच की अंटिया, दड़ी आदि सब बडे मजे से खेले जाते थे, आज के जेसे नहीं कि हर बच्चा टी. वी. से चिपका हो । आलम ये था की उस दौरान शाम सुबह तो जगह नहीं मिलती थी, खेलने के लिये तो फिर जल्दी किसी गुरगे को बिठा कर जबरन कब्जा जमाया जाता, कि पहले हम आएं हैं तो हमारी टीम यहां खेलेगी, और इस ही क्रम में कभी कभी पंगे भी हो जाते थे

पहली टीम दुसरी टीम को कहती कि आ जाना कल शाम को चार बजे देख लेते हैं कि किसने असली मां का दुध पिया है, तो दुसरी टीम में से कोई पहलवान टाइप का लडका कहता कि कल क्या है आज ही देख लेते हैं, चल बता क्या करेगा हम सबके साथ । कोई बहुत बहसे होती व कभी कभी लडाई भी । पर अक्सर कल कल के चक्कर में कई लडाईयां टल जाया करती थी, क्यों कि दुसरे दिन दोनों ही टीमें नदारत होती थी फिर अक्सर बडा कोई सीनीयर मोस्ट व्यक्ती समझौता करा ही देता था, व फिर से वही खेल खेले जाते सदभावना के साथ ।…“आइये फिर डूबते हैं इन कुछ बचपन के खेलो और शरारत भरी यादो में .....वक्त्त के इस आइने में हमारे कल की तस्वीर चाहे कितनी ही पुरानी हो गई हो पर जब भी सामने आती है ढेर सारी यादे ताज़ा हो जाती हैं और वो भी यादे अगर बचपन की हो तो और ही मज़ा आता है …….जैसे -“अक्कड़ -बक्कड़ बम्बे बो, अस्सी नब्बे पुरे सौ , सौ में लगा धागा, चोर निकल के भागा” ये लाइने तो याद ही होगी ! उस टाइम हमे कितना उधमी कहा जाता था वो साहसी वाला नहीं ……….जी! “उधम ” (शोरशराबा / हलचल ) मचाने वाला . पर हमको इस बात की कहा फ़िक्र रहती थी आखिर मनमौजी जो थे .जब हमारी गेंद पड़ोसियों के घरो में चली जाती और हम ” चाची/ काकी /दादी ……….आखिरी बार अब नहीं जाएगी गेंद आपके घर में प्लीज़ ” हमारा मासूम चेहरा देख हमे वापस कर दी जाती.कितनी बार अपने सपनो का घर बनाते तो कभी गुड्डे – गुडियों की शादी करते ,कभी लडकियों की चोटी खींचते और उन्हें परेशान करते उस पर पापा की वो डांटे और वो गलती पर मम्मी को मनाना होता था , कभी बारिश में कागज़ की नाव बहाए तो कभी राह चलते पानी में बेमतलब पैर छप-छपाए .जब याद करते है उन पलो को तो ये गाना याद आता है “कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन “ पर सच कहूँ तो मुश्किल ही लगता है उन दिनों का लौट पाना ….“काश ! कही बैंक होता अपने बचपन का तो……. वो पुरानी यादे वो लम्हे निकाल लाते बचपन में न जाने कैसे – कैसे खेल खेला करते थे और अब समय की व्यस्थता के चलते जिन्दगी हमारे साथ बड़े अजीब -अजीब खेल खेलती है कल तक गुड्डे – गुडियों को हम अपने इशारो पे नाचते थे और आज जिन्दगी हमे .जब हम “उच-नीच” का खेल खेलते थे तब हमे किसी ने बताया नहीं था की ये है क्या हैं? अपने हिसाब से हमने आपने मानक तय कर लिए थे और आज इस के मायने ही बदल गये है अब न ही गलियों में वो शोर सुनाई देता है और ही गिल्ली डंडे के खेल का शोर ……क्योकि अब इन्हें हम में से किसी समझदार ने status simble में बांध दिया है अब कहा जाता है की ये सब खेल शरीफ घर के बच्चे नहीं खेला करते जादातर तो अब बच्चे घर में कैद हो जाते है या तो टी.वी के सामने , विडियो गेम में या कंप्यूटर और या फिर इन्टरनेट पे ….उनकी मासूमियत किसी और ने नहीं हमने ही छीनी है जिसकी वजह से हमारे ये बचपन के खेल अब जल्द ही सिर्फ कुछ इतिहासों के पन्ने बन जायेगे …सच कहूँ तो आज का बचपन कही खोता हुआ नज़र आ रहा है समय से पहले ही बच्चे बड़े हो जाते है एक तरह से तो अच्छा है की उनका विकास हो रहा है पर शायद वो अपने जीवन के उन सुनहरे पलो को नहीं जी पा रहे है जो अपने और हमने जिए है इसी वजह से वो अकेलेपन का शिकार हो रहे है …..स्कूल के बैग का बोझ दिन पर दिन बढता जा रहा है और बच्चे धीरे – धीरे दबते जा रहे है . जरूरत है हमे उन्हें हकीकत की दुनिया से रूबरू करने की .जिससे वो अपने आज को खुल के जी सके और आने वाले कल में हमारे जेसे ये भी कह सके की ………

“बचपन का भी क्या ज़माना था

हँसता मुस्कुराता खुशियो का खज़ाना था

खबर न थी सुबह की न शाम का ठिकाना था

दादा दादी की कहानी थी परियो का फ़साना था

उतम जैन (विद्रोही )

1

बचपन की यादे और आज

10 अगस्त 2016
0
0
0

                 बचपन के दिन भी क्या                  क्या वो बचपन ..वो नादानिया               वो शरारते ..वो मनमानिया !               दादी की फटकार , दादा जी मार !               पापा का चांटा और माँ की पुचकार!   बचपन के दिन भी क्या वो बचपन ..वो नादानियावो शरारते ..वो मनमानिया ! दादी की

2

बेटी है तो कल है

10 अगस्त 2016
0
0
0

                  बोये जाते हैं बेटेपर उग जाती हैं बेटियाँ,खाद पानी बेटों कोपर लहराती हैं बेटियां,स्कूल जाते हैं बेटेपर पढ़ जाती हैं बेटियां,मेहनत करते हैं बेटेपर अव्वल आती हैं बेटियां,रुलाते हैं जब खूब बेटेतब हंसाती हैं बेटियां,नाम करें न करें बेटेपर नाम कमाती हैं बेटियां,......क्यों की में अपने बेट

3

लोभ व् क्रोध है नर्क के द्वार

11 अगस्त 2016
0
1
0

क्रोध विवेक को नष्ट कर देता है, प्रीति को नष्ट कर देता है। क्रोध जब व्यक्ति को आता है तो वह बेभान हो जाता है, उसे करणीय-अकरणीय का विवेक नहीं रहता, वह प्रीति को समाप्त कर देता है। प्रेम को नष्ट कर देता है। क्रोधी व्यक्ति में विवेक नहीं रहता तो विनय भी नहीं रहता। मान, विनय को नष्ट कर देता है। अभिमान म

4

राजनितिक पार्टिया और भ्रष्टाचार

11 अगस्त 2016
0
0
0

रंग बदलने की फितरत और उदाहरण भले ही गिरगिट के हिस्से मेंआते हैं, लेकिन मानव जाति में भी कम रंग बदलू लोग नहीं हैं। सबसेज्यादा यह प्रजाति आपको लोकतंत्र के मंदिर में मिल जाएगी ! बल्कि ऐसे लोगों कीसंख्या दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है।तो साहेबान, कदरदान, मेहरबान, पेश हैभ्रष्टाचार में सर से पांव तक डूबे

5

दिनों दिन पनपती यह गंभीर समस्या

11 अगस्त 2016
0
1
0

आज वर्तमान में हमारे देश की सबसे गंभीर समस्या तेजी से पनप रही है वह है तलाक नामक बीमारी ! जो व्यक्ति या नारी इस बीमारी से गुजरा है या गुजर रहा है तलाक नाम सुनते ही खुद अपने आपको दुर्भाग्यशाली समझने लग जायेगा ! आखिर यह समस्या क्यों पनप रही है ! आज क्यों अदालतो में हजारो लाखो इस तरह के केस लंबित पड़े

6

एक नारी की पीड़ा - मेरी जुबानी

12 अगस्त 2016
0
1
0

मित्रो में आज एक ऐसे विषय पर अपने विचार प्रेषित कर रहा हु जो आज की सबसे बड़ी समस्या है कुछ दिनों पूर्व मेरे एक पत्रकार मित्र के साथ बेठा था उसने उसे प्राप्त एक किशोरी के खत की चर्चा की मेरे मानस पटल पर यही बात बात बार बार आ रही थी ... मेने सोचा अपने विचारो को ब्लॉग, फेसबुक , व्हट्स अप के सभी पा

7

ये भटकता मन

25 अगस्त 2016
0
0
0

मन एक ऐसी शक्ति है जो आपको एक सेंकंड में कहा से कहा तक हजारो मील की यात्रा करा देता है !हम अपने घर पर बेठे देहली , अमेरिका तक की यात्रा मन से क्षणों में कर के आ जाते है ! इसे हम कह सकते भटकता मन ! मनुष्य का मन कितनी जल्दी भटकता है । ये नही तो

8

हरियाणा विधानसभा सम्बोधन सोशल मीडिया में जंग

2 सितम्बर 2016
0
0
0

सोशल मीडिया में जंग छिड़ी । हरियाणा विधानसभा के सत्र के पहले दिन जैन मुनि आचार्य तरुण सागर जी के प्रवचन को लेकर जबरदस्त विवाद छिड़ा । उनके प्रवचन को कड़वे वचन का नाम दिया गया था और सभी पार्टियों के विधायकों ने पूरी तन्मयता से उनकी बातें सुनीं थी । उनके प्रवचन को लेकर

9

एक सच्ची एवं निष्कपट- क्षमा याचना

2 सितम्बर 2016
0
0
0

क्षमा मांगना एक यान्त्रिक कर्म नहीं है बल्कि अपनी गलतियों को महसूस कर उस पर पश्चाताप करना है । पश्चाताप में स्वयं को भाव होता है । ताकि हम अपनी आध्यात्मिक यात्रा आगे बढ़ा सकें । भूल करना मानव की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है; हम सभी भूल करते

10

जैनधर्म के पर्युषण देता मधुरता व् मेत्री का सन्देश

3 सितम्बर 2016
0
0
0

श्वेताम्बर सम्प्रदाय प्रति वर्ष की भाँति आत्म जागरण का महापर्व पर्युषण चल रहे हैं। व् दिगंबर सम्प्रदाय में शुरू होने वाले है यह पर्व क्षमा और मैत्री का संदेश लेकर आया है। खोलें हम अपने मन के दरवाजे और प्रवेश करने दें अपने भीतर क्षमा और मैत्री की ज्योति किरणों को। तिथि

11

सफलतम जीवन की कुंजी – आदमी को कितनी ज़मीन चाहिए?

4 सितम्बर 2016
0
0
0

में एक दिन रात्री के दुसरे प्रहर यानी करीब एक बजे में कुछ विचारो में खोया हुआ था नींद नही आ रही थी तो मन को शांत व् एकाग्रचित करने के लिए एक पुस्तक पढने बेठ गया पुस्तक हाथ में लगी रूस में एक बहुत बड़े लेखक इतने बड़े कि सारी दुनिया उन्हें जानती है। उनका नाम था लियो टॉल्स्टॉय, पर हमारे देश में उन्हे

12

बेशक दंगल बेहतरीन फिल्म लेकिन नॉनवेज को बढ़ावा देने के आमिर के प्रयास घृणित

5 जनवरी 2017
0
2
0

इन दिनों दंगल फ़िल्म की चर्चा सर्वत्र सुनी जा रही हैं, तो जा पहुंचे हम आज सूरत के 'V.R मॉल' के 'INOX' मल्टीप्लेक्स में, जहां प्रातःकालीन शो में आमिरखान, साक्षी तंवर आदि अदाकारों द्वारा अभिनित 'दंगल' फ़िल्म देखन

13

पर्यावरण का करना ख्याल

4 जून 2017
0
0
0

एक वृक्ष दस पुत्रो के समान होता है, अतः अगर हम एक वृक्ष काटते है तो हमे दस मनुष्यों की हत्या का पाप लगता है। इसलिए हमने वायु प्रदान करने वाले वृक्ष को नही काटना चाहिए। जल, थल और आकाश मिलकर पर्यावरण को बनाते हैं। हमने अपनी सुविधा के लिए प्रकृति के इन वरदानों का दोहन किया,

---

किताब पढ़िए