हम सभी अपना जीवन एक झूठी असुरक्षा के आवरण में जीते हैं और उसके कारण अपने मन में बहुत सारी जटिलताएं खड़ी करते हैं। मन की वो जटिलताएं हीं हमारे जीवन का दुख बनती है।
ज्ञानियों की सीधी सरल बातें जो हमें समझ नहीं आती, क्योंकि हम उन सरल बातों को भी जटिल बना देते हैं और अपने लिए मुक्ति के दरवाजे बंद कर लेते हैं।
इसलिए कोई ज्ञानी करुणावश अपनी बात को समझाने के लिए कहानियों का सहारा लेता है, क्योंकि कहानियां हमारी मन की जटिलताओं को पार कर बात को हृदय तक पहुंचाने में सफल हो जाती है। कहानियां ऐसे परिदृश्य को प्रस्तुत है जो वास्तविक जीवन की स्थितियों के समानांतर होती है । कहानियां पाठक की संलग्नता को बढ़ाती है और इसी वजह से कहानी में छुपा संदेश अंतर्रतम को स्पर्श कर जाता है।
इस पुस्तक में आर. के. चंद्रवंशी ने बोध व मुक्ति के उच्चतम सूत्रों, ऋषियों के आर्ष वचनों, नैतिक कथाओं, प्रेरक प्रसंगों, आत्मज्ञानियों की कथाओं, दार्शनिकों के विचारों, बुद्धपुरुषों के वचनों व लेखों एवं संग्रहों को अत्यंत मनोहर कहानियों के माध्यम से आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। आशा है यह बोधिकथाएं आपको पसंद आएगी और आपके जीवन को सार्थक रूप से रूपांतरण करने में सहायक सिद्ध होगी।
"सबका मंगल हो"।