shabd-logo

एक्सीडेंट

19 नवम्बर 2021

22 बार देखा गया 22

   मुंबई सुबह की भागदौड़ ओर रात का रंगीन सहर, सपनो का सहर जहाँ किसी को किसी के लिए कोई वक़्त नही,उसी मुंबई सहर की एक सड़क पर कोई और भी भाग रहा था...

बार बार अपने पीछे देखती ओर बस भागती ना उसे संभल ने का होस था ना रुकने की हिम्मत शायद वो ये हिम्मत करना ही नही चाहती थी वो पीछे देखते हुए बस भागे जा रही थी अचानक वो एक गाड़ी से जा टकराई, गाड़ी का ड्राइवर बाहर आता है...अरे ए लड़की तुझे मरने के लिए हमारी ही गाड़ी मिली थी क्या ये सब पैसे एठने के तरीके है चल उठ जा..

मदन कीतनी बार समझाया है अगर कोई औरत है तो तमीज से पेस आओ अगर सर को पता चला तो तुम भी जानते हो उन्हें...

माफ कर दीजिए शिराज सर गलती हो गई पर ये इस तरह सामने आ गई पता नही क्यू ऐसे भाग रही थी वो तो अच्छा हुआ मेने जल्दी से ब्रेक मार दिया वार्ना पता नही क्या हो जाता

शिराज:- लगता है बेहोस हो गई है, इसे होस्पिटल लेके चलते है गाड़ी जल्दी से सिटी होस्पिटल ले लो मदन, में सर को भी इन्फॉर्म कर देता हूं

गाड़ी सीधे जाकर सिटी होस्पिटल रुकती है , जल्दी से स्ट्रेचर लाओ शिराज होस्पिटल के कंपाउंडर को कहता है ..शिराज को देखते ही कंपाउंडर जल्दी से उस लड़की को होस्पिटल के अंदर ले जाता है और उसकी ट्रीटमेंट सुरु हो जाती है...कुछ देर बाद डॉक्टर शिराज के पास आती है

डॉक्टर:- मिस्टर शिराज क्या आप इस लड़की को जानते है मीन्स की आप की कोई जान पहचान वाली है ?

शिराज:- जी नही डॉक्टर पता नही ये लड़की बीच रोड पे अजीब तरह से भाग रही थी अचानक से गाड़ी के सामने आ गई वो तो अच्छा हुआ ड्राइवर ने एंड वक़्त पर ब्रेक मार दिया वार्ना पता नही क्या होता , उसे थोड़ी बाहोत चोट आई थी तो में उसे होस्पिटल ले आया।

डॉक्टर:- थोडी बाहोत चोटे नही है उसे मिस्टर शिराज ...उसके बाद जो डॉक्टर शिराज को बताती है शिराज होस्पिटल के बाहर आकर जलदी से किसी को फ़ोन करता है ..सर प्लीज आप जल्दी से सिटी होस्पिटल आ जाइए ..

कुछ देर बाद ...क्या हुआ शिराज क्या बात है तुमने मुझे इतनी जल्दी में क्यों बुलाया है वो लड़की ठीक तो है ना ..

शिराज:- हा सर वो लडक़ी तो ठीक है पर अच्छा होगा आप एक बार डॉक्टर से ही बात कर ले..कूछ देर बाद डॉक्टर वहाँ आती है , हेल्लो डॉक्टर आई एम अथर्व सिंघ राठौर..

डॉक्टर:- अरे अथर्व साहब आपको तो कोन नही जानता मुंबई के बिजनेस किंग है आप उस लेडी डॉक्टर ने कहा

अथर्व:- जी सुक्रिया , पर क्या आप बता सकती है अभी अभी शिराज जिस लड़की को लेकर आया है उसे क्या हुआ है , कुछ ज्यादा चोटे आइ है क्या?

डॉक्टर:- हा मिस्टर अथर्व चोट तो उसके पूरे सरीर में है पर वो चोट गाड़ी से टकराने की वजह से नही बल्कि इस लड़की को किसी ने बहोत ही बेदर्दी से टॉर्चर किया है , जिस तरह से उसके सरीर पे निसान है लगता है जैसे सिगरेट से उसके सरीर को बार बार जलाया गया है , हाथा पाई भी की गई है

अथर्व:- ओह गॉड,

डॉक्टर:- और हा मिस्टर अथर्व वो तीन महीने प्रग्नेंट भी थी..

अथर्व:- थी मतलब?

डॉक्टर:- उसका मिस कैरेज हो गया है इतने सारे टॉर्चर ओर स्ट्रेस की वजह से ऐसा हुआ है हम उसके बच्चे को तो नही बचा पाये पर वो खतरे से बाहर है फिलहाल अभी बेहोश है शायद सुबह तक होस आ जाये इतना कह कर वो डॉक्टर वहा से चली जाती है ।

कोन होगी ये लड़की और इतना टॉर्चर किसने किया होगा इसे शीराज अथर्व से कहता है..

अथर्व:- अब तो ये काल सुबह ही पता चलेगा।

क्रमशः


2
रचनाएँ
फ़रेब ( लव आफ्टर रिवेंज )
0.0
फ़रेब की दास्तां ... बदले का संकल्प....प्यार की कहानी.. अथर्व ओर सारिका की कहानी ।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए