shabd-logo

फिर जाग गया कांग्रेस का पप्पू ?

27 जनवरी 2015

221 बार देखा गया 221
कांग्रेस के "पप्पू" लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से पिटने के बाद फिर से जाग गए हैं। पार्टी की लुटिया को अच्छी तरह से डुबाने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी डुबाने की तैयारी कर ली है। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने राहुल गांधी को उतार दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के कालकाजी में रोड शो किया। इसके बाद राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। उन्होंने कहा कि मोदी बस निजी पीआर कर रहे हैं जबकि जनता इंतजार कर रही है कि बातें कब बंद होंगी और काम कब शुरू होगा। पप्पू जी को कोई पूछे कि उनकी सरकार ने १० साल में जनता के लिए ऐसे कौन से काम किए हैं, जिनकी गिनती वे सीना तानकर करवा सकते हैं। इसके बाद पप्पू जी ने दावा किया कि दिल्ली में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। कोई इनसे पूछे कि किस मुंह से ये दावा कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद यह दावा कुछ हजम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब और कमजोरों की पार्टी है। यानि कि इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी कमजोरों और गरीबों को ही लूटती है। उनका कहना है कि गरीबों और कमजोरों को लूटने वाला कोई नहीं रह गया है, इसीलिए वे वापस आएंगे और उन्हें दोबारा लूटना शुरू करेंगे।'
मनु

मनु

मूझे लगता है की अब से पप्पू का ख़र्च बि.जे.पी के खाते में जोड़ देना चाही ये।

28 जनवरी 2015

ज्ञान केशरी उपाध्याय

ज्ञान केशरी उपाध्याय

pappu ji apne pure pariwar ke saath waapas apne nanihaal italy jayenge aur wahan bhi .....................

27 जनवरी 2015

दयाशंकर सिंह

दयाशंकर सिंह

पप्पू बेचारा फिर फेल होगा।

27 जनवरी 2015

पुनीत शुक्ला

पुनीत शुक्ला

धोबी का कुत्ता

27 जनवरी 2015

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए